- सभी धर्मों-धर्मार्थ संस्थानों के लिए बने एक समान नियम, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
भाजपा सदस्य और अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जो तर्क देते हैं कि धर्मार्थ बंदोबस्ती अधिनियम 1890 मनमाना, तर्कहीन और अनुच्छेद 14,15 और 26 के विपरीत है. क्योंकि यह मस्जिदों व चर्च की वित्तीय और प्रबंधकीय गतिविधियों को प्रतिबंधित नहीं करता है. याचिका में यह घोषणा करने की मांग की गई है कि हिंदुओं, जैनियों, बौद्धों और सिखों को मुसलमानों और ईसाइयों की तरह धार्मिक संपत्तियों के स्वामित्व, अधिग्रहण और प्रशासन के समान अधिकार हैं और राज्य इसे कम नहीं कर सकता है. - पश्चिम बंगाल : भवानीपुर सीट से CM ममता बनर्जी ने किया नामांकन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया. 30 सितंबर को राज्य में 3 सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे. ममता भवानीपुर से दो बार पहले चुनाव जीत चुकी हैं. मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी होगा. - Eng vs Ind: फिर से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, Reschedule की सिफारिश
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान के जरिए यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मैच के लिए विंडो खोजा जा रहा है. बता दें, भारत ने लंदन के द ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. - बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध
प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र (Mathura and Vrindavan) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. यहां, 10 किलोमीटर क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. योगी सरकार (Yogi Government) ने मथुरा और वृंदावन में 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थल घोषित करते हुए उस 10 किलोमीटर की परिधि में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी किए जाने की जानकारी दी गई . - चुनावी तैयारियों की प्रियंका गांधी ने की समीक्षा, दिवाली से पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस चुनाव समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया और यह तय किया गया कि दिवाली से पहले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में 50 से ज्यादा टिकट फाइनल होंगे. - मुख्तार अंसारी को मायावती का 'रेड' सिग्नल, ओवैसी ने दी 'हरी झंडी'
यूपी में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव 2022 से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने मुख्तार अंसारी को पार्टी से टिकट ना देने का एलान किया है. मायावती की इस घोषणा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM )ने बाहुबली नेता को टिकट देने की घोषणा की है. - अब गुर्दा के मरीजों को नहीं करना पड़ेगा राजधानी का रूख, प्रदेश के 27 और जिलों में लगेंगी डायलिसिस यूनिटें
यूपी में गुर्दा रोगियों के लिए एक राहत की ख़बर आई है. अब गुर्दा रोगियों का इलाज और भी आसानी से हो सकेगा. इसके लिए यूपी सरकार प्रदेश के 27 और जिलों में डॉयलिसिस यूनिट लगाने जा रही है. ऐसे में किडनी (गुर्दा) के मरीजों को लखनऊ तक भागदौड़ नहीं करनी होगी. डीजी हेल्थ यूपी डॉक्टर वेदव्रत सिंह के मुताबिक अभी 48 जिलों में डायलिसिस यूनिट संचालित हैं. यह जिला अस्पताल और मंडलीय अस्पतालों में बनी है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर संचालित यूनिटों में मुफ्त डायलिसिस की जाती है. अब तक लाखों मरीज डायलिसिस करा चुके हैं. वहीं 27 जिलों के मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें राजधानी और निजी डायलिसिस सेंटरों में भटकना पड़ रहा है. ऐसे में सुविधा से वंचित जिलों में भी डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जाएगा. इसका निर्माण शुरू हो चुका है. - लोहिया संस्थान में 100 वां किडनी ट्रांसप्लांट कर डॉक्टरों ने रचा इतिहास
लोहिया संस्थान में गुरुवार को एक युवक को जीवनदान देकर डॉक्टरों ने 100वां किडनी ट्रांसप्लांट किया. जो एक बड़ी उपलब्धि है. युवक अभी आईसीयू में है. उसकी हालत में सुधार हो रहा है. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अब एक हजार से अधिक बेड हैं. यहां की नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी विभाग की टीम ने साल 2016 से गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू किया. पहले पीजीआई के विशेषज्ञों की मदद से महीने में एक मरीज का गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया. इसके बाद संस्थान के डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण शुरू किया. यहां साल 2019 तक 50 मरीज के गुर्दा प्रत्यारोपण हो चुके हैं. वहीं साल 2020-21 में कोरोना काल में कई दिनों तक ट्रांसप्लांट ब्रेक रहा. गुरुवार को राजधानी निवासी 29 साल के युवक का गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया. युवक की मां ने बेटे की जान बचाने के लिए किडनी दान की. - शामली में दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 पर मुकदमा दर्ज
शामली जिले में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यहां एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सरेआम हत्या की वारदात से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शामली के बनत कस्बे में बस से उतर रहे एक शख्स की कई लोगों ने सड़क पर सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. - दोस्त को फोन करके बाहर बुलाया फिर...उसकी बहन के सामने मार दी गोली
फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने 15 वर्षीय दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर का है, जहां गुरुवार की देर रात को एक युवक संदीप ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी. संदीप का राहुल से कुछ आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद संदीप तमंचा लेकर अपने साथियों के साथ गुरुवार की रात को राहुल के घर के बाहर पहुंचा. उसके बाद संदीप ने फोन करके राहुल को बाहर बुलाया.
मथुरा-वृंदावन तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 खबरें - Yogi Government
मथुरा-वृंदावन तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध...सभी धर्मों-धर्मार्थ संस्थानों के लिए बने एक समान नियम, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर...भवानीपुर सीट से CM ममता बनर्जी ने किया नामांकन...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- सभी धर्मों-धर्मार्थ संस्थानों के लिए बने एक समान नियम, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
भाजपा सदस्य और अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जो तर्क देते हैं कि धर्मार्थ बंदोबस्ती अधिनियम 1890 मनमाना, तर्कहीन और अनुच्छेद 14,15 और 26 के विपरीत है. क्योंकि यह मस्जिदों व चर्च की वित्तीय और प्रबंधकीय गतिविधियों को प्रतिबंधित नहीं करता है. याचिका में यह घोषणा करने की मांग की गई है कि हिंदुओं, जैनियों, बौद्धों और सिखों को मुसलमानों और ईसाइयों की तरह धार्मिक संपत्तियों के स्वामित्व, अधिग्रहण और प्रशासन के समान अधिकार हैं और राज्य इसे कम नहीं कर सकता है. - पश्चिम बंगाल : भवानीपुर सीट से CM ममता बनर्जी ने किया नामांकन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया. 30 सितंबर को राज्य में 3 सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे. ममता भवानीपुर से दो बार पहले चुनाव जीत चुकी हैं. मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी होगा. - Eng vs Ind: फिर से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, Reschedule की सिफारिश
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान के जरिए यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मैच के लिए विंडो खोजा जा रहा है. बता दें, भारत ने लंदन के द ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. - बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध
प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र (Mathura and Vrindavan) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. यहां, 10 किलोमीटर क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. योगी सरकार (Yogi Government) ने मथुरा और वृंदावन में 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थल घोषित करते हुए उस 10 किलोमीटर की परिधि में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी किए जाने की जानकारी दी गई . - चुनावी तैयारियों की प्रियंका गांधी ने की समीक्षा, दिवाली से पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस चुनाव समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया और यह तय किया गया कि दिवाली से पहले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में 50 से ज्यादा टिकट फाइनल होंगे. - मुख्तार अंसारी को मायावती का 'रेड' सिग्नल, ओवैसी ने दी 'हरी झंडी'
यूपी में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव 2022 से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने मुख्तार अंसारी को पार्टी से टिकट ना देने का एलान किया है. मायावती की इस घोषणा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM )ने बाहुबली नेता को टिकट देने की घोषणा की है. - अब गुर्दा के मरीजों को नहीं करना पड़ेगा राजधानी का रूख, प्रदेश के 27 और जिलों में लगेंगी डायलिसिस यूनिटें
यूपी में गुर्दा रोगियों के लिए एक राहत की ख़बर आई है. अब गुर्दा रोगियों का इलाज और भी आसानी से हो सकेगा. इसके लिए यूपी सरकार प्रदेश के 27 और जिलों में डॉयलिसिस यूनिट लगाने जा रही है. ऐसे में किडनी (गुर्दा) के मरीजों को लखनऊ तक भागदौड़ नहीं करनी होगी. डीजी हेल्थ यूपी डॉक्टर वेदव्रत सिंह के मुताबिक अभी 48 जिलों में डायलिसिस यूनिट संचालित हैं. यह जिला अस्पताल और मंडलीय अस्पतालों में बनी है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर संचालित यूनिटों में मुफ्त डायलिसिस की जाती है. अब तक लाखों मरीज डायलिसिस करा चुके हैं. वहीं 27 जिलों के मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें राजधानी और निजी डायलिसिस सेंटरों में भटकना पड़ रहा है. ऐसे में सुविधा से वंचित जिलों में भी डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जाएगा. इसका निर्माण शुरू हो चुका है. - लोहिया संस्थान में 100 वां किडनी ट्रांसप्लांट कर डॉक्टरों ने रचा इतिहास
लोहिया संस्थान में गुरुवार को एक युवक को जीवनदान देकर डॉक्टरों ने 100वां किडनी ट्रांसप्लांट किया. जो एक बड़ी उपलब्धि है. युवक अभी आईसीयू में है. उसकी हालत में सुधार हो रहा है. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अब एक हजार से अधिक बेड हैं. यहां की नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी विभाग की टीम ने साल 2016 से गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू किया. पहले पीजीआई के विशेषज्ञों की मदद से महीने में एक मरीज का गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया. इसके बाद संस्थान के डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण शुरू किया. यहां साल 2019 तक 50 मरीज के गुर्दा प्रत्यारोपण हो चुके हैं. वहीं साल 2020-21 में कोरोना काल में कई दिनों तक ट्रांसप्लांट ब्रेक रहा. गुरुवार को राजधानी निवासी 29 साल के युवक का गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया. युवक की मां ने बेटे की जान बचाने के लिए किडनी दान की. - शामली में दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 पर मुकदमा दर्ज
शामली जिले में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यहां एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सरेआम हत्या की वारदात से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शामली के बनत कस्बे में बस से उतर रहे एक शख्स की कई लोगों ने सड़क पर सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. - दोस्त को फोन करके बाहर बुलाया फिर...उसकी बहन के सामने मार दी गोली
फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने 15 वर्षीय दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर का है, जहां गुरुवार की देर रात को एक युवक संदीप ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी. संदीप का राहुल से कुछ आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद संदीप तमंचा लेकर अपने साथियों के साथ गुरुवार की रात को राहुल के घर के बाहर पहुंचा. उसके बाद संदीप ने फोन करके राहुल को बाहर बुलाया.