- 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. - बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए नमक से बनाया 25 फीट लंबा पोट्रेट
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने चंदीगढ़ के वरुण ने नमक से उनका 25 फीट लंबा पोट्रेट बनाया है. इसके पहले वे माचिस की तीलियों से शहीद भगत सिंह का पोट्रेट बना चुके हैं. - यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव, नवनीत सहगल बने अपर मुख्य सचिव सूचना
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना की जिम्मेदारी अब अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल को दी गई है. अवनीश अवस्थी से यह विभाग ले लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये फेरबदल किये गए हैं. जानकारी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से दी गई है. - ग्रेटर नोएडा: राहुल-प्रियंका सहित 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धारा 144 और कोविड-19 महामारी का उल्लंघन किए जाने के आरोप में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया और विधिक कार्रवाई के बाद छोड़ा गया. वहीं अन्य लोगों के विरोध करने के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ जहां मामला दर्ज हुआ वहीं 200 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. - हाथरस कांड पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लिया स्वत: संज्ञान
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने 12 अक्टूबर तक ACS होम, DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर और हाथरस DM और एसपी से जवाब मांगा है. - हाथरस के डीएम का वीडियो वायरल, पीड़ित परिवार से बोले-मीडिया वाले आज हैं, कल चले जाएंगे
हाथरस के डीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पीड़ित परिवार को अपना बयान बदलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार की बहू का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह डीएम के ऊपर बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगा रही हैं. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों का डीएम ने खंडन किया है. - भदोही: आपसी रंजिश में हुई थी नाबालिग लड़की की हत्या, 3 गिरफ्तार
भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपसी रंजिश में 14 साल की लड़की की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. - रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी
हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़िता की मौत का कारण गले में चोट लगने के कारण हुआ ट्रामा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के दिल्ली में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह सामने आया है. - कानपुर: साबरमती की तर्ज पर अब गंगा किनारे बनेगा रिवर फ्रंट
सीएम योगी के आदेश के बाद कानपुर स्थित अटलघाट से लेकर जाजमऊ तक गुजरात के साबरमती की तर्ज पर रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए रूपरेखा आलाधिकारी तैयार करने में जुट गए हैं. - बिकरू कांड: कानपुर पुलिस ने 36 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
यूपी के कानपुर के बिकरू कांड में पुलिस ने 36 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल चार्जशीट की है. इस कांड में कानपुर पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
एक नजर, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर
अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि...बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए नमक से बनाया 25 फीट लंबा पोट्रेट...यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव...राहुल-प्रियंका सहित 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
- 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. - बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए नमक से बनाया 25 फीट लंबा पोट्रेट
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने चंदीगढ़ के वरुण ने नमक से उनका 25 फीट लंबा पोट्रेट बनाया है. इसके पहले वे माचिस की तीलियों से शहीद भगत सिंह का पोट्रेट बना चुके हैं. - यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव, नवनीत सहगल बने अपर मुख्य सचिव सूचना
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना की जिम्मेदारी अब अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल को दी गई है. अवनीश अवस्थी से यह विभाग ले लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये फेरबदल किये गए हैं. जानकारी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से दी गई है. - ग्रेटर नोएडा: राहुल-प्रियंका सहित 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धारा 144 और कोविड-19 महामारी का उल्लंघन किए जाने के आरोप में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया और विधिक कार्रवाई के बाद छोड़ा गया. वहीं अन्य लोगों के विरोध करने के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ जहां मामला दर्ज हुआ वहीं 200 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. - हाथरस कांड पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लिया स्वत: संज्ञान
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने 12 अक्टूबर तक ACS होम, DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर और हाथरस DM और एसपी से जवाब मांगा है. - हाथरस के डीएम का वीडियो वायरल, पीड़ित परिवार से बोले-मीडिया वाले आज हैं, कल चले जाएंगे
हाथरस के डीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पीड़ित परिवार को अपना बयान बदलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार की बहू का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह डीएम के ऊपर बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगा रही हैं. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों का डीएम ने खंडन किया है. - भदोही: आपसी रंजिश में हुई थी नाबालिग लड़की की हत्या, 3 गिरफ्तार
भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपसी रंजिश में 14 साल की लड़की की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. - रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी
हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़िता की मौत का कारण गले में चोट लगने के कारण हुआ ट्रामा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के दिल्ली में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह सामने आया है. - कानपुर: साबरमती की तर्ज पर अब गंगा किनारे बनेगा रिवर फ्रंट
सीएम योगी के आदेश के बाद कानपुर स्थित अटलघाट से लेकर जाजमऊ तक गुजरात के साबरमती की तर्ज पर रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए रूपरेखा आलाधिकारी तैयार करने में जुट गए हैं. - बिकरू कांड: कानपुर पुलिस ने 36 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
यूपी के कानपुर के बिकरू कांड में पुलिस ने 36 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल चार्जशीट की है. इस कांड में कानपुर पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.