ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें - coronavirus update

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में कोरोना संक्रमण के क्या हैं आंकड़े, सरकार ने उठाए कौन-कौन से कदम, कैबिनेट बैठक में हुए कौन से फैसले, प्रदेश में हुए अपराध से जुड़ी अब तक की 10 बड़ी खबरें...

top news
top news
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:00 AM IST

Updated : May 7, 2020, 7:04 AM IST

  • COVID-19: UP में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2998

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में बुधवार को 118 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,998 पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 60 हो गई है. आज चित्रकूट जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

  • देश में 1,694 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छह मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 49,391 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  • हरदोई में 7 मई को पंजाब से आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एडीआरएम ने लिया स्टेशन का जायजा

पंजाब में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार की शाम 6 बजकर 45 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन से आने वाले हज़ारों प्रवासी मजदूरों को बेहतरी के साथ क्वारंटाइन सेंटरों तक पहुंचाया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन और रेल विभाग ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.

  • 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती: 60 व 65 प्रतिशत ही रहेगा क्वालीफाइंग मार्क्स

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिक्षामित्रों को बड़ा झटका देते हुए एकल पीठ के उस निर्णय को निरस्त कर दिया, जिसमें क्वालीफाइंग मार्क्स को घटा कर 40 और 45 प्रतिशत कर दिया गया था. यह फैसला सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2019 के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में लिया गया है.

  • गाजीपुर: पैतृक गांव लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर, दर्शन को उमड़ी भीड़

कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव नोनहरा थाना क्षेत्र के चक दाउद में लाया गया. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

  • शहीदों के परिवारीजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी देगी योगी सरकार

शहीद अश्विनी कुमार यादव के परिजनों के लिए सरकार ने मदद का एलान किया है. सरकार ने स्पष्ट किया कि सीएम ने राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी और माता-पिता को 50 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा पहले ही कर रखी है.

  • फर्रुखाबादः गंगा में डूबने से बाबा-पोते की मौत, मचा कोहराम

जिले में बुधवार को गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. गोताखोर के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों रिश्ते में बाबा-पोत थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • बस्ती: नाबालिग से दुष्कर्म में नाकाम दबंगों ने घर में लगा दी आग

जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. यहां एक युवक के शराब लाकर न देने पर दबंग युवक के घर में घुस गए. इसके बाद उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी नाकाम हो गए.

  • प्रयागराज में कोरोना से हुई पहली मौत, लोगों ने नहीं होने दिया अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है. मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उसके शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने वहां पर उसका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया.

  • लखनऊ: कैबिनेट ने संपत्ति क्षति वसूली नियमावली को दी मंजूरी

यूपी में दंगों या प्रदर्शनों के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से वसूली किए जाने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 को मंजूरी दी गयी है.

  • COVID-19: UP में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2998

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में बुधवार को 118 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,998 पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 60 हो गई है. आज चित्रकूट जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

  • देश में 1,694 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छह मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 49,391 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  • हरदोई में 7 मई को पंजाब से आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एडीआरएम ने लिया स्टेशन का जायजा

पंजाब में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार की शाम 6 बजकर 45 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन से आने वाले हज़ारों प्रवासी मजदूरों को बेहतरी के साथ क्वारंटाइन सेंटरों तक पहुंचाया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन और रेल विभाग ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.

  • 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती: 60 व 65 प्रतिशत ही रहेगा क्वालीफाइंग मार्क्स

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिक्षामित्रों को बड़ा झटका देते हुए एकल पीठ के उस निर्णय को निरस्त कर दिया, जिसमें क्वालीफाइंग मार्क्स को घटा कर 40 और 45 प्रतिशत कर दिया गया था. यह फैसला सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2019 के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में लिया गया है.

  • गाजीपुर: पैतृक गांव लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर, दर्शन को उमड़ी भीड़

कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव नोनहरा थाना क्षेत्र के चक दाउद में लाया गया. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

  • शहीदों के परिवारीजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी देगी योगी सरकार

शहीद अश्विनी कुमार यादव के परिजनों के लिए सरकार ने मदद का एलान किया है. सरकार ने स्पष्ट किया कि सीएम ने राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी और माता-पिता को 50 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा पहले ही कर रखी है.

  • फर्रुखाबादः गंगा में डूबने से बाबा-पोते की मौत, मचा कोहराम

जिले में बुधवार को गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. गोताखोर के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों रिश्ते में बाबा-पोत थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • बस्ती: नाबालिग से दुष्कर्म में नाकाम दबंगों ने घर में लगा दी आग

जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. यहां एक युवक के शराब लाकर न देने पर दबंग युवक के घर में घुस गए. इसके बाद उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी नाकाम हो गए.

  • प्रयागराज में कोरोना से हुई पहली मौत, लोगों ने नहीं होने दिया अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है. मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उसके शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने वहां पर उसका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया.

  • लखनऊ: कैबिनेट ने संपत्ति क्षति वसूली नियमावली को दी मंजूरी

यूपी में दंगों या प्रदर्शनों के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से वसूली किए जाने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 को मंजूरी दी गयी है.

Last Updated : May 7, 2020, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.