- 15 मार्च तक बाजार में आ सकती है कोरोना वैक्सीन- सीएम योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर कोरोना को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में देश के अंदर सबसे अधिक टीकाकरण करने का काम किया गया है. सीएम ने कहा कि आगे भी हम इस कार्यक्रम को इसी प्रकार से बढ़ाने का काम करेंगे. - यूपी बजट सत्रः सपा के सात एमएलसी को दी गई चेतावनी नोटिस वापस
आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से और व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने को लेकर विधान परिषद सभापति से चेतावनी नोटिस वापस किए जाने की अपील की. उनके साथ ही नेता विरोधी दल अहमद हसन ने भी इसे वापस करने की अपील की जिस पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने चेतावनी नोटिस वापस ली. - अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना
अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हनुमानगढ़ी व रामलाला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां नरेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने की प्रार्थना अब 'रामलला' से की है. - केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक
ओटीटी गाइडलाइंस को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने नेशनल मीडिया सेंटर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. नए नियमों के तहत आदेश देने पर 36 घंटे के अंदर विवादित कंटेंट को हटाना होगा. जांच या साइबर सिक्योरिटी घटना में आग्रह के 72 घंटे के अंदर जानकारी देनी होगी. अश्लील कंटेंट से जुड़ी पोस्ट को शिकायत के एक दिन के अंदर हटाना होगा. - यूपी बजट सत्रः डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर सपा-कांग्रेस का सदन से वॉकआउट
डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर प्रश्नकाल के दौरान सतीश महाना एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सदस्य को शायद यह नहीं मालूम कि प्रदेश में अब बिजली की सप्लाई 24 घंटे की जा रही है. प्रदेश का किसान अब खेतों की सिंचाई डीजल से नहीं बल्कि बिजली के ट्यूबवेल से कर रहा है. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को उठाया. सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बाहर चले गए. - बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो
नड्डा पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स में शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 'लोक्खो सोनार बांग्ला' बुद्धिजीवी वर्ग की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे. - बीजेपी सत्ता में आकार भूल गई अपना संकल्प पत्र: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इसलिए बहुमत दिया था कि बीजेपी सत्ता में आकार अपना संकल्प पत्र पूरा करेगी. लेकिन बीजेपी सत्ता में आते ही जनता के बीच में रखे हुए संकल्प पत्र को भूल गई. - सीएम योगी दो मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा में करेंगे रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई राज्यों में समर्थकों की बड़ी संख्या है. सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. इस लिहाज से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं. नाथ संप्रदाय के देशभर में तमाम केंद्र हैं. वहां से जुड़े लोग सीएम योगी लगाव रखते हैं. - पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा
तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज ममता बनर्जी हाजरा से नाबन्ना तक इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर किया. इलेक्ट्रिक स्कूटी से ममता की यात्रा केंद्र सरकार पर तंज की तरह है. इस तरह का फैसला लेकर ममता बनर्जी ने सभी को हैरान कर दिया है. - भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति कायम रखने पर बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर युद्धविराम को लेकर वर्ष 2003 में एक समझौता हुआ था, लेकिन इसके बावजूद बीते कई वर्षों से इस पर कोई अमल नहीं किया था, वहीं आज पर फिर भारत-पाकिस्तान LoC पर शांति कायम रखने के लिए एक समझौते पर सहमती जताई जा रही हैं. अब दोनों देश इस समझौते पर अमल करने के लिए तैयार हो गए हैं.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी बजट सत्र
15 मार्च तक बाजार में आ सकती है कोरोना वैक्सीन- सीएम योगी...केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक...बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो...पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10
- 15 मार्च तक बाजार में आ सकती है कोरोना वैक्सीन- सीएम योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर कोरोना को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में देश के अंदर सबसे अधिक टीकाकरण करने का काम किया गया है. सीएम ने कहा कि आगे भी हम इस कार्यक्रम को इसी प्रकार से बढ़ाने का काम करेंगे. - यूपी बजट सत्रः सपा के सात एमएलसी को दी गई चेतावनी नोटिस वापस
आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से और व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने को लेकर विधान परिषद सभापति से चेतावनी नोटिस वापस किए जाने की अपील की. उनके साथ ही नेता विरोधी दल अहमद हसन ने भी इसे वापस करने की अपील की जिस पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने चेतावनी नोटिस वापस ली. - अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना
अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हनुमानगढ़ी व रामलाला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां नरेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने की प्रार्थना अब 'रामलला' से की है. - केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक
ओटीटी गाइडलाइंस को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने नेशनल मीडिया सेंटर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. नए नियमों के तहत आदेश देने पर 36 घंटे के अंदर विवादित कंटेंट को हटाना होगा. जांच या साइबर सिक्योरिटी घटना में आग्रह के 72 घंटे के अंदर जानकारी देनी होगी. अश्लील कंटेंट से जुड़ी पोस्ट को शिकायत के एक दिन के अंदर हटाना होगा. - यूपी बजट सत्रः डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर सपा-कांग्रेस का सदन से वॉकआउट
डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर प्रश्नकाल के दौरान सतीश महाना एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सदस्य को शायद यह नहीं मालूम कि प्रदेश में अब बिजली की सप्लाई 24 घंटे की जा रही है. प्रदेश का किसान अब खेतों की सिंचाई डीजल से नहीं बल्कि बिजली के ट्यूबवेल से कर रहा है. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को उठाया. सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बाहर चले गए. - बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो
नड्डा पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स में शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 'लोक्खो सोनार बांग्ला' बुद्धिजीवी वर्ग की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे. - बीजेपी सत्ता में आकार भूल गई अपना संकल्प पत्र: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इसलिए बहुमत दिया था कि बीजेपी सत्ता में आकार अपना संकल्प पत्र पूरा करेगी. लेकिन बीजेपी सत्ता में आते ही जनता के बीच में रखे हुए संकल्प पत्र को भूल गई. - सीएम योगी दो मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा में करेंगे रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई राज्यों में समर्थकों की बड़ी संख्या है. सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. इस लिहाज से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं. नाथ संप्रदाय के देशभर में तमाम केंद्र हैं. वहां से जुड़े लोग सीएम योगी लगाव रखते हैं. - पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा
तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज ममता बनर्जी हाजरा से नाबन्ना तक इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर किया. इलेक्ट्रिक स्कूटी से ममता की यात्रा केंद्र सरकार पर तंज की तरह है. इस तरह का फैसला लेकर ममता बनर्जी ने सभी को हैरान कर दिया है. - भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति कायम रखने पर बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर युद्धविराम को लेकर वर्ष 2003 में एक समझौता हुआ था, लेकिन इसके बावजूद बीते कई वर्षों से इस पर कोई अमल नहीं किया था, वहीं आज पर फिर भारत-पाकिस्तान LoC पर शांति कायम रखने के लिए एक समझौते पर सहमती जताई जा रही हैं. अब दोनों देश इस समझौते पर अमल करने के लिए तैयार हो गए हैं.