- आगरा: शॉर्ट सर्किट से पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग
जिले के थाना हरी पर्वत के संजय प्लेस में पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. बैंक में लगी आग के कारण वहां रखे कंप्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेज जलकर राख हो गए. - आगरा: 1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल, आगरा किला पहुंचे 281 सैलानी
आगरा में ताजमहल को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं आगरा किला का 281 पर्यटक पहुंचे. - सूरत के ओएनजीसी संयंत्र में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू
गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के एक प्लांट में आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. - जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. - कानपुर: नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर महिला को बेचा, बेटे ने बचाई जान
कानपुर जिले में एक महिला को विदेश ले जाकर उसे बेचने का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर एक एजेंट उसे मस्कट ले गया. वहां उसने महिला को बेच दिया. किसी तरह महिला ने अपने बेटे से संपर्क किया, जिसके बाद महिला को वापस बुलाया गया. - झांसी: सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाना कोविड की व्यवस्थाओं का हाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया. - विशेषज्ञ बोले, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से बड़ी कंपनियों का होगा फायदा
सरकार ने कृषि से जुड़े विधेयकों को संसद के दोनों सदनों से पारित करवा लिया है. इनमें दो विषय सबसे अहम हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इन विधेयकों से बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा. एमएसपी को भी सरकार ने विधेयक में जगह नहीं दी है. लिहाजा इसे लेकर कई संदेह उत्पन्न होते हैं. - लखनऊ: पुल पर सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, एक की हालत गंभीर
राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात एक अनियंत्रित कार ने पुल के किनारे सो रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. इस टक्कर से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. - वाराणसी: सारनाथ में शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो सिस्टम का स्पीकर-बूफर चोरी
वाराणसी में सारनाथ के खंडहर परिसर में जल्द शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो सिस्टम का स्पीकर और बूफर चोरी हो गया है. इस मामले में कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम की विद्युत इकाई के अपर परियोजना प्रबंधक ने सारनाथ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. - ब्रिटेन की मशहूर कंपनी यूपी के संडीला में बनाएगी पिस्टल, पढ़ें पूरी खबर
हरदोई जिले में स्थित संडीला इंडस्ट्रियल एरिया अब असलहों के निर्माण के लिए भी जाना जाएगा. दरअसल, यहां पर वेबले और स्कॉट कंपनी ने अपनी फैक्ट्री बनाई है, जो जल्द ही पूरे भारत में असलहों की बिक्री करने जा रही है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की तर्ज पर यहां छोटे असलहे निर्मित किए जाएंगे, जिनकी बिक्री पूरे देश में की जाएगी.
एक नजर देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर
आगरा में शॉर्ट सर्किट से पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग...1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल, आगरा किला पहुंचे 281 सैलानी...अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी ढ़ेर...पुल पर सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित कार ने रौंदा...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज
- आगरा: शॉर्ट सर्किट से पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग
जिले के थाना हरी पर्वत के संजय प्लेस में पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. बैंक में लगी आग के कारण वहां रखे कंप्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेज जलकर राख हो गए. - आगरा: 1927 पर्यटकों ने देखा ताजमहल, आगरा किला पहुंचे 281 सैलानी
आगरा में ताजमहल को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 1927 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं आगरा किला का 281 पर्यटक पहुंचे. - सूरत के ओएनजीसी संयंत्र में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू
गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के एक प्लांट में आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. - जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. - कानपुर: नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर महिला को बेचा, बेटे ने बचाई जान
कानपुर जिले में एक महिला को विदेश ले जाकर उसे बेचने का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर एक एजेंट उसे मस्कट ले गया. वहां उसने महिला को बेच दिया. किसी तरह महिला ने अपने बेटे से संपर्क किया, जिसके बाद महिला को वापस बुलाया गया. - झांसी: सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाना कोविड की व्यवस्थाओं का हाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया. - विशेषज्ञ बोले, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से बड़ी कंपनियों का होगा फायदा
सरकार ने कृषि से जुड़े विधेयकों को संसद के दोनों सदनों से पारित करवा लिया है. इनमें दो विषय सबसे अहम हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इन विधेयकों से बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा. एमएसपी को भी सरकार ने विधेयक में जगह नहीं दी है. लिहाजा इसे लेकर कई संदेह उत्पन्न होते हैं. - लखनऊ: पुल पर सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, एक की हालत गंभीर
राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात एक अनियंत्रित कार ने पुल के किनारे सो रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. इस टक्कर से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. - वाराणसी: सारनाथ में शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो सिस्टम का स्पीकर-बूफर चोरी
वाराणसी में सारनाथ के खंडहर परिसर में जल्द शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो सिस्टम का स्पीकर और बूफर चोरी हो गया है. इस मामले में कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम की विद्युत इकाई के अपर परियोजना प्रबंधक ने सारनाथ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. - ब्रिटेन की मशहूर कंपनी यूपी के संडीला में बनाएगी पिस्टल, पढ़ें पूरी खबर
हरदोई जिले में स्थित संडीला इंडस्ट्रियल एरिया अब असलहों के निर्माण के लिए भी जाना जाएगा. दरअसल, यहां पर वेबले और स्कॉट कंपनी ने अपनी फैक्ट्री बनाई है, जो जल्द ही पूरे भारत में असलहों की बिक्री करने जा रही है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की तर्ज पर यहां छोटे असलहे निर्मित किए जाएंगे, जिनकी बिक्री पूरे देश में की जाएगी.
Last Updated : Sep 24, 2020, 10:06 AM IST