ETV Bharat / state

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को मिला 'अवॉर्ड ऑफ रिकॉग्निशन' पुरस्कार - प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वीना कुमारी

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को 18वें सीएसआई-एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2020 में 'अवॉर्ड ऑफ रिकॉग्निशन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसका आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया.

stamp and registration department uttar pradesh
स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को मिला अवार्ड ऑफ रिकॉग्निशन पुरस्कार.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:11 PM IST

लखनऊ : कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के 18 वें CSI-SIG ई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2020 का आयोजन लखनऊ स्थित होटल ताज में किया गया. ई-गवर्नेंस तथा डिजिटल प्रयोग के माध्यम से आम जनमानस को सुविधाएं देने को लेकर कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया की तरफ से प्रस्तुतीकरण किया गया था, जिसमें अन्य विभागों के साथ-साथ स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश को 'अवॉर्ड ऑफ रिकॉग्निशन' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

stamp and registration department uttar pradesh
'प्रेरणा' के लिए पुरस्कार.

ऑनलाइन हो रहा है स्टांप पंजीकरण
प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण में संपत्ति पंजीकरण सॉफ्टवेयर अर्थात प्रेरणा सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुविधा पूर्वक ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण की कार्रवाई संपादित की जाती है. इसमें पक्षकर स्टांप तथा पंजीकरण शुल्क का भुगतान ई-भुगतान के माध्यम से कर सकते हैं और साथ ही अपनी सुविधा अनुसार लेख पत्र पंजीकरण कराने हेतु तिथि व समय का चयन कर संबंधित उप निबंधक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने लेख पत्र का पंजीकरण अत्यंत अल्प समय में करा सकते हैं.

सॉफ्टवेयर से बिचौलियों पर लगी लगाम
उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन पश्चात रजिस्ट्री कार्यालयों के बाहर व्याप्त बिचौलियों पर लगाम लगी है, जिससे आम जनमानस को राहत हुई है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वीना कुमारी, आई.जी. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन मिनिस्ती एस.ए.आई.जी. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के.के. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ : कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के 18 वें CSI-SIG ई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2020 का आयोजन लखनऊ स्थित होटल ताज में किया गया. ई-गवर्नेंस तथा डिजिटल प्रयोग के माध्यम से आम जनमानस को सुविधाएं देने को लेकर कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया की तरफ से प्रस्तुतीकरण किया गया था, जिसमें अन्य विभागों के साथ-साथ स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश को 'अवॉर्ड ऑफ रिकॉग्निशन' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

stamp and registration department uttar pradesh
'प्रेरणा' के लिए पुरस्कार.

ऑनलाइन हो रहा है स्टांप पंजीकरण
प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण में संपत्ति पंजीकरण सॉफ्टवेयर अर्थात प्रेरणा सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुविधा पूर्वक ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण की कार्रवाई संपादित की जाती है. इसमें पक्षकर स्टांप तथा पंजीकरण शुल्क का भुगतान ई-भुगतान के माध्यम से कर सकते हैं और साथ ही अपनी सुविधा अनुसार लेख पत्र पंजीकरण कराने हेतु तिथि व समय का चयन कर संबंधित उप निबंधक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने लेख पत्र का पंजीकरण अत्यंत अल्प समय में करा सकते हैं.

सॉफ्टवेयर से बिचौलियों पर लगी लगाम
उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन पश्चात रजिस्ट्री कार्यालयों के बाहर व्याप्त बिचौलियों पर लगाम लगी है, जिससे आम जनमानस को राहत हुई है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वीना कुमारी, आई.जी. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन मिनिस्ती एस.ए.आई.जी. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के.के. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.