लखनऊ: राजधानी के आलम नगर रेलवे स्टेशन पर काफी समय से भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसको लेकर 25 दिसंबर को आलमनगर स्टेशन पर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के बैनर तले किया जाएगा. प्रदर्शन में राजाजीपुरम के लोगों के साथ-साथ दैनिक यात्री भी उपस्थित रहेंगे. उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के सदस्यों की मांग है कि मेमू ट्रेन सेवाओं को फिर से पटरी पर लाया जाए.
यात्रियों को खर्च करना पड़ रहा ज्यादा पैसा
कोरोना के चलते आलमनगर स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी हो गई थी. वहीं रेलवे ने मेमू ट्रेनों को भी बंद कर दिया था. कई ट्रेनों के संचालन पर भी रोक लगी हुई है, जिसके चलते यात्रियों को सफर करने में ज्यादा पैसा खर्चा करना पड़ रहा है. बता दें लखनऊ से कानपुर के बीच 11 जोड़ी मेमू के अलावा इसकी सर्विस लखनऊ से बाराबंकी, सुल्तानपुर शाहजहांपुर तक है.
पैसा अलॉट करने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा
उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी बताते हैं कि "पहले यह हमारा आलमनगर स्टेशन गांव में आता था. अब यह लखनऊ शहर में है. 27 साल से लगातार हमारी संस्था आलमनगर स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है. इस बार 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. सांसद राजनाथ सिंह पूरा पैसा अलॉट कर दिया है. बावजूद इसके भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. सबसे बड़ी यह समस्या है. मेमू ट्रेन को लेकर हमारी डीआरएम से बात हुई थी. उन्होंने कहा यह केंद्र बोर्ड का विषय है. हमारी जो 20 सूत्रीय मांगे हैं. इसमें हम इस समस्या को भी दूर कराने का प्रयास करेंगे. कोरोना को देखते हुए अधिक लोगों को नहीं बुलाया गया है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए केवल 40 से 50 लोगों को बुलाया गया है.
लखनऊ में भवन निर्माण अधूरा, कल होगा आलमनगर स्टेशन का घेराव - लखनऊ समाचार
लखनऊ के आलम नगर रेलवे स्टेशन पर भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के बैनर तले 25 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा.
लखनऊ: राजधानी के आलम नगर रेलवे स्टेशन पर काफी समय से भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसको लेकर 25 दिसंबर को आलमनगर स्टेशन पर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के बैनर तले किया जाएगा. प्रदर्शन में राजाजीपुरम के लोगों के साथ-साथ दैनिक यात्री भी उपस्थित रहेंगे. उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के सदस्यों की मांग है कि मेमू ट्रेन सेवाओं को फिर से पटरी पर लाया जाए.
यात्रियों को खर्च करना पड़ रहा ज्यादा पैसा
कोरोना के चलते आलमनगर स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी हो गई थी. वहीं रेलवे ने मेमू ट्रेनों को भी बंद कर दिया था. कई ट्रेनों के संचालन पर भी रोक लगी हुई है, जिसके चलते यात्रियों को सफर करने में ज्यादा पैसा खर्चा करना पड़ रहा है. बता दें लखनऊ से कानपुर के बीच 11 जोड़ी मेमू के अलावा इसकी सर्विस लखनऊ से बाराबंकी, सुल्तानपुर शाहजहांपुर तक है.
पैसा अलॉट करने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा
उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी बताते हैं कि "पहले यह हमारा आलमनगर स्टेशन गांव में आता था. अब यह लखनऊ शहर में है. 27 साल से लगातार हमारी संस्था आलमनगर स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है. इस बार 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. सांसद राजनाथ सिंह पूरा पैसा अलॉट कर दिया है. बावजूद इसके भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. सबसे बड़ी यह समस्या है. मेमू ट्रेन को लेकर हमारी डीआरएम से बात हुई थी. उन्होंने कहा यह केंद्र बोर्ड का विषय है. हमारी जो 20 सूत्रीय मांगे हैं. इसमें हम इस समस्या को भी दूर कराने का प्रयास करेंगे. कोरोना को देखते हुए अधिक लोगों को नहीं बुलाया गया है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए केवल 40 से 50 लोगों को बुलाया गया है.