लखनऊ : बरसात के मौसम में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम को विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने 13 सूत्री विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर अधिकारियों को इनका पालन कराने की हिदायत दी है. साथ ही कांवड़ यात्रा के रूट पर विशेष तौर पर कांवड़ियों को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम. देवराज ने कहा है कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां से कांवड़ यात्रा गुजर रही है या कांवड़ियों के रुकने का स्थान है. इन स्थलों पर पोस्टर चस्पा कर दिए जाएं या होर्डिंग लगा दी जाए कि वह विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत लाइन के नीचे न जाएं. खुले में रखे ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर उनके बाहर जाली लगाकर गार्डिंग कर दी जाए. ग्रामीण और शहरी अंचलों में जो रोड क्रॉसिंग हैं वहां सड़क मरम्मत के बाद सड़क की ऊंचाई बढ़ने से एलटी लाइन का जमीन से क्लीयरेंस लगातार कम हो रहा है. ऐसे में ट्रक या बस लाइनों के नीचे से गुजरने पर हादसे हो जाते हैं. संबंधित अवर अभियंता से सर्टिफिकेट ले लिया जाए कि कोई खतरनाक लाइन उनके क्षेत्र में नहीं है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एलटी लाइन, पोल की टेस्टिंग कराई जाए. लाइनों के नीचे और आसपास जहां मानक के आधार पर क्लीयरेंस नहीं है निर्माण घर रोक लगाए जाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से प्रभावी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें : Vacancy in BHU: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 307 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई