लखनऊ : उत्तर प्रदेश पॉवर काॅरपोरेशन का दावा था कि सभी गांवों और मजरों को रौशन कर दिया गया है, लेकिन ये दावा खोखला है. अभी भी उत्तर प्रदेश में एक या दो नहीं, बल्कि करीब 37 हजार मजरे अंधेरे में हैं. ऊर्जा मंत्री का ही कहना है कि प्रदेश के सभी राजस्व ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर कर लिया गया है. लगभग 1 लाख 21 हजार 324 मजरों का भी विद्युतीकरण हुआ है, लेकिन अभी भी प्रदेश में 36 हजार 900 मजरों का विद्युतीकरण बाकी है. इसके लिए केन्द्र सरकार से 1958 करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया गया है. यानी उत्तर प्रदेश में ही 37 हजार मजरों में रहने वाले लोगों को आजादी से अब तक बिजली की रोशनी मयस्सर नहीं हो पाई है.
उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन सुविधाओं के लिहाज से अभी भी यह राज्य देश के तमाम राज्यों से कहीं पीछे है. इस राज्य में अभी भी आजादी के बाद से तमाम ऐसे मजरे हैं जहां पर बिजली का खंभा तो पहुंचा, लेकिन बल्ब नहीं जल पाया है. लोग बिजली की रोशनी देखने को मोहताज हैं. उत्तर प्रदेश सरकार अब तक दावा करती रही है कि प्रदेश के सभी गांवों और मजरों को रोशन कर दिया गया है. हालांकि इस बार के विधानसभा सत्र में सरकार के दावों की भी कलाई खुल गई है. अभी उत्तर प्रदेश में 36 हजार 900 से ज्यादा ऐसे मजरे हैं जहां पर बिजली के खंभे ही लगे हैं घर में बिजली पहुंच नहीं पाई. खंभे लगने को ही बिजली विभाग और सरकार ने मान लिया है कि विद्युतीकरण हो गया है.
यह अपने आप में बड़ा सवाल है कि आजादी के 76 साल बाद भी अब तक उत्तर प्रदेश में ही तमाम ऐसे मजरे और कुछ राजस्व गांव हैं जो बिजली के लिए ही तरस रहे हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना बिजली के उनकी जिंदगी किस तरह से गुजर रही होगी. उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि लगातार प्रदेश के राजस्व गांवों के साथ ही मजरों में भी बिजली पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री यह बता पाने में असमर्थ हैं कि जिन मजरों में अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई है उनमें कब तक बिजली पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी मजरों में विद्युत आपूर्ति शुरू होगी. केंद्र सरकार को इसके लिए पत्र लिखकर बजट की मांग की गई है. जैसे ही सरकार की तरफ से धनराशि उपलब्ध हो जाएगी मजरों को विद्युतीकृत करने का काम प्रारंभ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर