लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat election) की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख आज शपथ ग्रहण कर रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी जनपदों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए हैं. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानी ब्लॉक प्रमुख के पदों पर निर्वाचित सभी व्यक्तियों का शपथ पद और गोपनीयता की शपद दिलाई जा रही है. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिलों के प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद या अन्य बड़े नेता भी शिरकत कर रहे हैं.
राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग की तरफ से अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को 12 जुलाई को शपथ ग्रहण कराए जाने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद आज प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला मुख्यालयों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
शपथ ग्रहण के साथ ही जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक और समितियों के गठन का काम भी कराया जाना है. जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों को शुरू कराया जा सके और विकास को नई रफ्तार मिल सके. पहली बैठक में विकास कार्यों के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.
आपको बता दे कि, हाल ही संपन्न हुई जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश के 75 जिलों में 67 में जीत दर्ज की है. जबकि, सपा के खाते में सिर्फ 5 सीटें गई हैं. वहीं, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने प्रदेश के 825 ब्लॉकों में 648 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, सपा ने 92 और अन्य ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की. राजधानी लखनऊ के 8 ब्लॉकों में से 7 में बीजेपी और 1 ब्लॉक में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. आपको बता दें कि, बसपा और कांग्रेस इन चुनावों से दूरी बना ली थी.