- पश्चिम बंगाल के दौरे पर सीएम योगी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में बीजेपी ने यहां चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है. कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी 16 मार्च को बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे.
- कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है.बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे.
- आज भारत और इग्लैंड के बीच टी-20 का तीसरा मैच
भारत और इग्लैंड के बीच टी-20 का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच में रविवार को टीम इंडिया ने इंग्लैड को 7 विकेट से हराया था.
- नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे. इस दौरान नड्डा बिशनुपुर में रोड शो निकालेंगे और रैली में लोगों से रूबरू होंगे. यह रोड शो जेपी नड्डा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकालेंगे, जो कुमारी टॉकीज सिनेमा हॉल से सुबह 11 बजे शुरू होगा.
- एमएसएमई-आईसीआईसीआई बैंक के बीच MOU हस्ताक्षरित
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल की उपस्थिति में खादी बोर्ड मुख्यालय, डालीबाग में एम.एस.एम.ई विभाग और आई.सी.आई.सीआई बैंक के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित होगा.
- राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के प्लूटो सभागार में कियाल जाएगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.