ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो के पांच साल पूरे, अगले तीन साल के लक्ष्य भी तय - लखनऊ मेट्रो पांचवी सालगिरह

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में सोमवार को लखनऊ मेट्रो दिवस 2022 (Lucknow Metro Day 2022) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए यूपीएमआरसीएल की पांच वर्षों में हासिल की उपलब्धियों को गिनाया.

Etv Bharat
मेट्रो कॉरपोरेशन ने मनाई पांचवी सालगिरह
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:32 PM IST

लखनऊ: शहर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत (Metro services started in Lucknow) के सोमवार को पांच वर्ष पूरे हो गए. इसके उपलक्ष्य में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में लखनऊ मेट्रो दिवस 2022 (Lucknow Metro Day 2022) का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक, (यूपीएमआरसीएल) सुशील कुमार उपस्थित रहे. उनके अलावा सभी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने पांचवें मेट्रो दिवस (Lucknow Metro 5th anniversary) पर अगले तीन सालों के विजन की आधारशेला रखी.

इस अवसर पर मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व आज ही के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था. इन पांच वर्षों में कई चुनौतियों को पार करते हुए हमने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की हैं. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूपीएमआरसीएल की पांच वर्षों में हासिल की उपलब्धियों का जिक्र किया. लखनऊ मेट्रो सेवाएं पांच सितंबर 2017 को 'ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग' तक 8.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर शुरू हुईं थी.

खास बातें

  • 'सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया' तक पूरे 23 किलोमीटर उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन 8 मार्च 2019 को निर्धारित समय सीमा से 36 दिन पहले, केवल 4 साल 6 महीने में शुरू हुआ, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.
  • कानपुर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर किया.
  • कानपुर मेट्रो के 8 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का 'आईआईटी कानपुर से मोतीझील' का ट्रायल रन 10 नवंबर, 2021 को शुरू हुआ जो लखनऊ मेट्रो के भी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज निर्माण था.
  • कानपुर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर 'आईआईटी कानपुर से मोतीझील' तक मेट्रो परिचालन 28 दिसंबर, 2021 को महज 2 साल 1.5 महीने में शुरू हो गया.
  • आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, ने 7 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद तक आगरा मेट्रो का छह किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम जोरों पर चल रहा है.
  • लखनऊ मेट्रो ने सीसीएस एयरपोर्ट के अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण मात्र 19 महीने 10 दिन में सबसे तेज गति से करने के लिए अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया है.

लखनऊ मेट्रो की एक साल की उपलब्धियां

  • कानपुर मेट्रो का संचालन दो साल 1.5 महीने के रिकॉर्ड समय में शुरू हुआ.
  • लोकसभा समिति ने लखनऊ मेट्रो की समीक्षा की और लखनऊ मेट्रो को अन्य मेट्रो के लिए रोल मॉडल के रूप में सिफारिश की.
  • कोविड-19 के बाद सभी महानगरों में सबसे तेजी से यात्रियों की संख्या में हुआ सुधार.
  • टियर-II शहरों के सभी महानगरों में प्रति किमी न्यूनतम स्टाफ के साथ लखनऊ मेट्रो में कम से कम विफलताएं हुईं.

अगले तीन साल का लक्ष्य

  • कानपुर मेट्रो के पूरे कॉरिडोर-1 पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी और दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा.
  • आगरा मेट्रो का 'ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद' तक 6 किलोमीटर लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर 2023 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और 2024 में चालू हो जाएगा.
  • लखनऊ मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का निर्माण 'चारबाग से वसंत कुंज' तक होगा जो पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जोड़ेगा.
  • उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों जैसे गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, मेरठ और प्रयागराज में मेट्रोलाइट जैसी मेट्रो परियोजनाएं जल्द ही हकीकत बन जाएंगी.


लखनऊ: शहर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत (Metro services started in Lucknow) के सोमवार को पांच वर्ष पूरे हो गए. इसके उपलक्ष्य में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में लखनऊ मेट्रो दिवस 2022 (Lucknow Metro Day 2022) का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक, (यूपीएमआरसीएल) सुशील कुमार उपस्थित रहे. उनके अलावा सभी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने पांचवें मेट्रो दिवस (Lucknow Metro 5th anniversary) पर अगले तीन सालों के विजन की आधारशेला रखी.

इस अवसर पर मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व आज ही के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था. इन पांच वर्षों में कई चुनौतियों को पार करते हुए हमने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की हैं. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूपीएमआरसीएल की पांच वर्षों में हासिल की उपलब्धियों का जिक्र किया. लखनऊ मेट्रो सेवाएं पांच सितंबर 2017 को 'ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग' तक 8.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर शुरू हुईं थी.

खास बातें

  • 'सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया' तक पूरे 23 किलोमीटर उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन 8 मार्च 2019 को निर्धारित समय सीमा से 36 दिन पहले, केवल 4 साल 6 महीने में शुरू हुआ, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.
  • कानपुर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर किया.
  • कानपुर मेट्रो के 8 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का 'आईआईटी कानपुर से मोतीझील' का ट्रायल रन 10 नवंबर, 2021 को शुरू हुआ जो लखनऊ मेट्रो के भी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज निर्माण था.
  • कानपुर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर 'आईआईटी कानपुर से मोतीझील' तक मेट्रो परिचालन 28 दिसंबर, 2021 को महज 2 साल 1.5 महीने में शुरू हो गया.
  • आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, ने 7 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद तक आगरा मेट्रो का छह किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम जोरों पर चल रहा है.
  • लखनऊ मेट्रो ने सीसीएस एयरपोर्ट के अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण मात्र 19 महीने 10 दिन में सबसे तेज गति से करने के लिए अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया है.

लखनऊ मेट्रो की एक साल की उपलब्धियां

  • कानपुर मेट्रो का संचालन दो साल 1.5 महीने के रिकॉर्ड समय में शुरू हुआ.
  • लोकसभा समिति ने लखनऊ मेट्रो की समीक्षा की और लखनऊ मेट्रो को अन्य मेट्रो के लिए रोल मॉडल के रूप में सिफारिश की.
  • कोविड-19 के बाद सभी महानगरों में सबसे तेजी से यात्रियों की संख्या में हुआ सुधार.
  • टियर-II शहरों के सभी महानगरों में प्रति किमी न्यूनतम स्टाफ के साथ लखनऊ मेट्रो में कम से कम विफलताएं हुईं.

अगले तीन साल का लक्ष्य

  • कानपुर मेट्रो के पूरे कॉरिडोर-1 पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी और दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा.
  • आगरा मेट्रो का 'ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद' तक 6 किलोमीटर लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर 2023 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और 2024 में चालू हो जाएगा.
  • लखनऊ मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का निर्माण 'चारबाग से वसंत कुंज' तक होगा जो पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जोड़ेगा.
  • उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों जैसे गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, मेरठ और प्रयागराज में मेट्रोलाइट जैसी मेट्रो परियोजनाएं जल्द ही हकीकत बन जाएंगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.