लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बताया है कि 01 जुलाई को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, समेत हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
अगर बात करें यूपी के तापमान की, तो गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कानपुर में भी तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रयागराज में 30, वाराणसी में 32 और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप