लखनऊ: प्रदेश हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम द्वारा मुंबई, अहमदाबाद, नई दिल्ली एवं कोलकाता में स्थित गंगोत्री शोरूम का नवीनीकरण कराया जाएगा. नवीनीकरण का कार्य उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर द्वारा किया जाएगा.
डाॅ. नवनीत सहगल आज यानि 4 फरवरी निर्यात प्रोत्साहन भवन में उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गंगोत्री शोरूम नई मुंबई पर 42.53 लाख रुपये और अहमदाबाद के गंगोत्री शोरूम के नवीनीकरण पर 145.80 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे. उन्होंने कोलकाता में स्थापित गंगोत्री शोरूम के नवीनीकरण का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए हैं. इसी प्रकार निगम को गंगोत्री शोरूम, नई दिल्ली का रेनोवेशन का संशोधित शीघ्र तैयार किये जाने के भी निर्देश दिए.
डाॅ. सहगल ने कहा कि इन शोरूम को पूर्णतः आधुनिकीकरण के साथ आकर्षक और उत्कृष्ट बनाया जाएगा. इनमें एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत निर्मित गुणवत्तायुक्त उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की सुविधा सुलभ होगी. इसके अतिरिक्त ओडीओपी फैसेलिटी सेंटर निर्यात भवन, लखनऊ को भी सुसज्जित करने की कार्यवाही की जा रही है. यू.पी. क्राफ्ट मार्ट ग्रेटर नोएडा को प्राफिट शेयरिंग के आधार पर संचालित करने की कार्यवाही की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश में जल्द ही बारिश के आसार: मौसम वैज्ञानिक