ETV Bharat / state

प्रदेश में मजदूरों को मिली राहत, हजारों लोगों को बसों से पहुंचाया गया घर - लौकडाउन में प्रवासी मजदूर

उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से लौट रही बसों से रास्ते में पैदल जा रहे 1187 मजदूरों को उनके गृहजनपद पहुंचाया गया. राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने इस बात की जानकारी दी.

roadways buses to many labours
यह लोग दूसरे राज्यों से पैदल ही अपने घर जा रहे थे
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने जानकारी दी कि अब प्रदेश की सड़कों पर किसी भी मजदूर को पैदल चलता हुआ देखे जाने पर तत्काल बसों से सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश में विभिन्न स्थानों से लौट रही बसों के ड्राइवर और कंडक्टर्स ने रास्ते में पैदल जा रहे 1187 मजदूरों को फ्री सफर करवाया.

डॉ. राजशेखर के मुताबिक सरकार से आदेश मिलने के बाद रास्ते में पैदल चल रहे मजदूरों को नि:शुल्क सफर की सुविधा दी गई है. रविवार को सुबह से शाम तक विभिन्न जगहों से 1187 मजदूरों को रास्ते में बसों में मुफ्त यात्रा कराई गई. इन मजदूरों को उनकी मंजिल तक या फिर निकट स्थान तक छोड़ा गया.

एमडी ने बताया कि रविवार को 923 बसों के ड्राइवरों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट हुआ. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. एक भी ड्राइवर नशे में नहीं मिला. शनिवार को हरदोई का एक ड्राइवर नशे में मिला था जो अनुबंधित बस संचालित कर रहा था. उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने जानकारी दी कि अब प्रदेश की सड़कों पर किसी भी मजदूर को पैदल चलता हुआ देखे जाने पर तत्काल बसों से सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश में विभिन्न स्थानों से लौट रही बसों के ड्राइवर और कंडक्टर्स ने रास्ते में पैदल जा रहे 1187 मजदूरों को फ्री सफर करवाया.

डॉ. राजशेखर के मुताबिक सरकार से आदेश मिलने के बाद रास्ते में पैदल चल रहे मजदूरों को नि:शुल्क सफर की सुविधा दी गई है. रविवार को सुबह से शाम तक विभिन्न जगहों से 1187 मजदूरों को रास्ते में बसों में मुफ्त यात्रा कराई गई. इन मजदूरों को उनकी मंजिल तक या फिर निकट स्थान तक छोड़ा गया.

एमडी ने बताया कि रविवार को 923 बसों के ड्राइवरों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट हुआ. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. एक भी ड्राइवर नशे में नहीं मिला. शनिवार को हरदोई का एक ड्राइवर नशे में मिला था जो अनुबंधित बस संचालित कर रहा था. उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.