लखनऊ: प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के शैक्षिक चैनल के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. अब छात्रों को टीवी चैनल के माध्यम से पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी. इसके लिए विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा को शैक्षिक चैनल का राज्य समन्वयक बनाया गया है.
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने जारी किया आदेश
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के स्वयंप्रभा चैनल को माध्यमिक शिक्षा प्रसार करने के लिए आवंटित करने का अनुरोध कर रखा है.इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद के संचालित विद्यालयों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत स्वयंप्रभा चैनल पर वीडियो कक्षाओं का प्रसारण कराया जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार को शैक्षिक चैनल का राज्य समन्वयक और शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को सह समन्वयक बनाया गया है. चैनल संचालन के दृष्टिगत पठन सामग्री तैयार करना और वीडियो कक्षाओं के सुचारू तरीके से प्रसारण के लिए तीन समितियां भी बनाई जा रही हैं.चैनल समन्वय समिति में अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कांत पांडेय को चैनल समन्वयक और सहायक शिक्षा निदेशक राजकुमार को चैनल का सह समन्वयक बनाया जा रहा है. विषय विशेषज्ञ समिति का सामान्य माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव को बनाया गया है. कंटेंट वेरीफिकेशन समिति का समन्वयक अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को बनाया गया है.