ETV Bharat / state

योगी सरकार के तीसरे मंत्री का कोरोना से निधन, मंत्रीपरिषद ने परित किया शोक प्रस्ताव - Lucknow news

यूपी सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप के आकस्मिक निधन के बाद बुधवार को राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक बुलाई गई. सीएम योगी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक में राज्यमंत्री विजय कश्यप के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मंत्रीपरिषद की आकस्मिक बैठक बुलाई गई. बैठक में मंत्रीपरिषद के सदस्य रहे राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. विजय कश्यप योगी सरकार के तीसरे मंत्री हैं जिनका कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ है. इसके पहले कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर पीएम मोदी, योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक


बैठक में योगी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. राज्यमंत्री विजय कश्यप का जन्म 19 जनवरी 1965 को सहारनपुर जिले के रामपुर गांव में हुआ था. वह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. राज्यमंत्री विजय कश्यप कुशल राजनीतिज्ञ, योग्य प्रशासक और जनप्रिय नेता थे. कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने 18 मई की रात अंतिम सांस ली.

विजय कश्यप का निधन अपूरणीय क्षति

मंत्रीपरिषद से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि राज्यमंत्री विजय कश्यप का आकस्मिक निधन परिवार के साथ-साथ उनके क्षेत्र और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. विजय कश्यप के निधन पर राज्य मंत्रीपरिषद उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है. मंत्रीपरिषद स्वर्गीय विजय कश्यप के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

इससे पहले भी कोविड से दो मंत्रियों का हो चुका है निधन

योगी आदित्यनाथ सरकार को कोरोना ने बड़ी चोट पहुंचाई है. अब तक राज्य मंत्रीपरिषद के तीन सदस्य कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. विजय कश्यप से पहले देश के नामी क्रिकेटर व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है.


कई विधायकों का भी कोरोना से हुआ निधन

कोरोना महामारी ने सामान्य जनों के साथ-साथ राजनेताओं के घरों को भी तबाह कर दिया है. कई विधायक भी अब तक इस वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. लखनऊ पश्चिम से भाजपा के विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, विधायक केसर सिंह गंगवार, सलोन से बीजेपी विधायक दलबहादुर कोरी कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र, पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता, पूर्व सांसद जगदीश राणा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : कोविड-19 की दूसरी लहर ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगाया ब्रेक!

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मंत्रीपरिषद की आकस्मिक बैठक बुलाई गई. बैठक में मंत्रीपरिषद के सदस्य रहे राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. विजय कश्यप योगी सरकार के तीसरे मंत्री हैं जिनका कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ है. इसके पहले कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर पीएम मोदी, योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक


बैठक में योगी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. राज्यमंत्री विजय कश्यप का जन्म 19 जनवरी 1965 को सहारनपुर जिले के रामपुर गांव में हुआ था. वह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. राज्यमंत्री विजय कश्यप कुशल राजनीतिज्ञ, योग्य प्रशासक और जनप्रिय नेता थे. कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने 18 मई की रात अंतिम सांस ली.

विजय कश्यप का निधन अपूरणीय क्षति

मंत्रीपरिषद से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि राज्यमंत्री विजय कश्यप का आकस्मिक निधन परिवार के साथ-साथ उनके क्षेत्र और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. विजय कश्यप के निधन पर राज्य मंत्रीपरिषद उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है. मंत्रीपरिषद स्वर्गीय विजय कश्यप के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

इससे पहले भी कोविड से दो मंत्रियों का हो चुका है निधन

योगी आदित्यनाथ सरकार को कोरोना ने बड़ी चोट पहुंचाई है. अब तक राज्य मंत्रीपरिषद के तीन सदस्य कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. विजय कश्यप से पहले देश के नामी क्रिकेटर व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है.


कई विधायकों का भी कोरोना से हुआ निधन

कोरोना महामारी ने सामान्य जनों के साथ-साथ राजनेताओं के घरों को भी तबाह कर दिया है. कई विधायक भी अब तक इस वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. लखनऊ पश्चिम से भाजपा के विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, विधायक केसर सिंह गंगवार, सलोन से बीजेपी विधायक दलबहादुर कोरी कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र, पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता, पूर्व सांसद जगदीश राणा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : कोविड-19 की दूसरी लहर ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगाया ब्रेक!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.