लखनऊ: राजधानी लखनऊ पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया. उनका यह धरना काफी देर तक चला. धरना समाप्त कर वह यूपी कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं. यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पंचायत चुनाव में प्रशासन की मनमानी, महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौनव्रत उन्होंने इसलिए रखा ताकि देशवासियों का ध्यान इस बात पर आकर्षित हो कि उत्तर प्रदेश में संविधान को नष्ट किया जा रहा है. लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर आए थे. उन्होंने दो बातें कहीं. उन्होंने सबसे पहले तो सीएम योगी को एक प्रमाण पत्र दिया, कि कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने कितना अच्छा काम किया. दूसरी बात उन्होंने कही कि उत्तर प्रदेश में अब विकासवाद है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं ये कैसा विकासवाद है. जब कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी तब आपने पंचायत चुनाव करवाए, क्योंकि आपने सोचा कि चुनाव के परिणाम आपके पक्ष में आए, लेकिन पंचायत चुनाव परिणाम आपके पक्ष उस प्रकार से नहीं आया. अब जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में आपने हिंसा फैला दी. आपका प्रशासन, आपकी पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही है. उम्मीदवार नामांकन करने जा रहा है, आप उसको उठाकर ले जा रहे हैं. नामांकन पत्र फाड़े जा रहे हैं. महिला उम्मीदवार को मारा-पीटा जा रहा है. उनके वस्त्र खीचें जा रहे हैं. तमाम जिलों में प्रशानस धमकी दे रहा है सदस्यों को कि किसको वोट देना चाहिए. कहीं पर बम फूट रहा है. कहीं पर आप हिंसा करा रहे हैं. गोली मरवा रहे हैं. क्या हो रहा है इस प्रदेश में?
प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या आप सोचते हैं कि जनता मौन रहेगी, विपक्ष मौन रहेगा. कोई कुछ नहीं कहेगा. इस तहर की जो अराजकता उत्तर प्रदेश की सरकार खुद फैला रही है. वह इसलिए कर रही है, क्योंकि वह पूरी तरह से नाकाम है. कोरोना की दूसरी लहर में इनकी व्यवस्था एकदम खत्म थी. आज प्रमाण पत्र मिल रहे हैं उनको अपने ही प्रधानमंत्री से. इस तहर से लोकतंत्र पर जो वार हो रहा है, जो संविधान पर वार हो रहा है. ये आप सब जानते हैं, आप उत्तर प्रदेश से हैं. ये कोई नई बात नहीं है इनके राज में. ये पिछले कुछ सालों से चला आ रहा है, लेकिन अब इस स्तर पर गिर गया है. प्रशासन, पुलिस हर चीज का इस्तेमाल इसीलिए किया जा रहा है कि लोकतंत्र यहां से खत्म हो जाए. हम लोकतंत्र के पक्ष में खड़े होने के लिए आए हैं. जनता के पक्ष में बोलने के लिए आए हैं कि हम ऐसा होने नहीं देंगे.
वहीं पंचायत चुनाव में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता पर प्रियंका गांधी ने सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षा पर योगी जी और उनके प्रशासन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा कर सकते हैं तो हम सब जानते हैं कि यूपी में क्या हो रहा है? महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं.