लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस मौके पर सीएम योगी ने देश के वैज्ञानिकों का आभार जताया.
'लापरवाही से बिगड़े हालात'
वहीं सीएम योगी ने कहा कि लापरवाही के कारण देश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिसकी वजह से हालत बिगड़े हैं. कोरोना का नया स्ट्रेन लापरवाही का ही नतीजा है. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन लगवाएं. अपनी बारी आने पर मैंने भी वैक्सीन लगावई है.
'मास्क और दो गज की दूरी अभी भी जरूरी'
इसके साथ ही सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अभी जरूरी है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करें. सीएम के टीकाकरण सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स रश्मि सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें : यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन, 1 मरीज मिलने पर 20 मकान होंगे सील
राज्य में बढ़ेगी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की रफ्तार
राज्य में वायरस का प्रकोप तेज हो गया है. ऐसे में टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. आज से प्रदेश में हर रोज सात लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
रविवार को छोड़कर हर दिन लगेगी वैक्सीन
राज्य में जनवरी में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट वर्करों के वैक्सीनेशन शुरू किया गया. इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. लेकिन, अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके लिए डॉक्टर से बीमारी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. वहीं अभी जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी में सप्ताह में 6 कार्यदिवसों में वैक्सीन लगाई जा रही है.
रोजाना 7 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
वहीं राजकीय व अन्य अवकाश पड़ने पर वैक्सीनेशन का काम बंद रहता था. अब राजकीय अवकाश वाले दिन भी वैक्सीन लगेगी. सिर्फ रविवार को कर्मी वैक्सीनेशन नहीं करेंगे. अन्य कोई छुट्टी नहीं होगी. आज से हर रोज राज्य में सात लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.