ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया 2022 का एकेडमिक कैलेंडर, जानिए कब-कब मिलेगा अवकाश - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद

उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग की तरफ से पढ़ाई के घंटे भी तय कर दिए गए हैं. एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक स्कूल चलेगा. इसमें आठ से सवा आठ बजे तक प्रार्थना और योगाभ्यास का समय रहेगा. एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा. इसमें प्रार्थना सभा और योगाभ्यास का समय सुबह नौ से सवा नौ बजे तक होगा.

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 5:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2022 की अवकाश तालिका घोषित कर दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई अवकाश तालिका में छह पर्व रविवार के एक दिन पहले या एक दिन बाद पड़ रहे हैं. इस तरह लगातार दो छुट्टियों का लाभ शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिल सकेगा. शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित किया गया है. ग्रीष्मकाल में मध्यावकाश सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक एवं शीतकाल में मध्यावकाश दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक रहेगा.


पढ़ाई के घंटे भी किए गए तय
विभाग की तरफ से पढ़ाई के घंटे भी तय कर दिए गए हैं. एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक स्कूल चलेगा. इसमें आठ से सवा आठ बजे तक प्रार्थना और योगाभ्यास का समय रहेगा. एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा. इसमें प्रार्थना सभा और योगाभ्यास का समय सुबह नौ से सवा नौ बजे तक होगा.


रविवार को पड़ने वाले पर्वों में नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जन्म तिथि, 10 अप्रैल को रामनवमी, 10 जुलाई को बकरीद, दो अक्टूबर को गांधी जयंती, नौ अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात/ महर्षि बाल्मीकि जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 30 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं. यहां रविवार की छुट्टी का नुकसान हुआ है. इन पर्वों में वसंत पंचमी पांच फरवरी शनिवार, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार, दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि / आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है.


सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को ये अवकाश
हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP 69000 शिक्षक भर्ती: SC-OBC वर्ग के नाराज अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2022 की अवकाश तालिका घोषित कर दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई अवकाश तालिका में छह पर्व रविवार के एक दिन पहले या एक दिन बाद पड़ रहे हैं. इस तरह लगातार दो छुट्टियों का लाभ शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिल सकेगा. शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित किया गया है. ग्रीष्मकाल में मध्यावकाश सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक एवं शीतकाल में मध्यावकाश दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक रहेगा.


पढ़ाई के घंटे भी किए गए तय
विभाग की तरफ से पढ़ाई के घंटे भी तय कर दिए गए हैं. एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक स्कूल चलेगा. इसमें आठ से सवा आठ बजे तक प्रार्थना और योगाभ्यास का समय रहेगा. एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा. इसमें प्रार्थना सभा और योगाभ्यास का समय सुबह नौ से सवा नौ बजे तक होगा.


रविवार को पड़ने वाले पर्वों में नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जन्म तिथि, 10 अप्रैल को रामनवमी, 10 जुलाई को बकरीद, दो अक्टूबर को गांधी जयंती, नौ अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात/ महर्षि बाल्मीकि जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 30 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं. यहां रविवार की छुट्टी का नुकसान हुआ है. इन पर्वों में वसंत पंचमी पांच फरवरी शनिवार, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार, दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि / आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है.


सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को ये अवकाश
हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP 69000 शिक्षक भर्ती: SC-OBC वर्ग के नाराज अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.