लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. सरकार बुधवार को आम बजट पेश करेगी. आम बजट को लेकर युवाओं को सरकार से क्या उम्मीद है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के कई युवाओं से बातचीत की और उनकी राय जानी. आम बजट से पहले युवाओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को इस बार सरकार से काफी उम्मीदें हैं. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में युवाओं ने सरकार से यह उम्मीद लगा रखी है कि इस बार के बजट में कुछ ऐसा प्रावधान किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.
मोनिका सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि हम सभी सरकार के बजट पर नजर गड़ाए हुए बैठे हैं. सरकार के तमाम विभागों में आज हजारों की संख्या में पद खाली हैं. उम्मीद है कि इन पदों पर जल्दी भर्ती की जाएगी. इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की किल्लत को दूर किया जाएगा. आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में हमें उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार के बजट में कुछ ऐसे प्रावधान होंगे. जिससे लोगों को आसानी से नौकरी मिल सके. आशीष नाम के युवक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर काम करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में उम्मीद जगी है कि आने वाला बजट युवाओं के हित में होगा जहां एक ओर उम्मीद है कि सरकार रोजगार बढ़ाएगी तो वहीं दूसरी ओर हम यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिले ऐसी योजनाएं शुरू की जाएंगी. ऐसी योजनाओं का लाभ उठा कर लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकें.
एग्रीकल्चर की छात्रा अंजली ने बताया कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काफी स्कोप है. ऐसे में हम बजट से उम्मीद लगा रहे हैं कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने वालों की मदद के लिए सरकार कोई फैसला लेगी. भारत में एग्रीकल्चर काफी महत्वपूर्ण है. अगर सरकार इस तरीके का कोई कदम उठाती है जिससे कि नए युवा स्टार्टअप शुरू कर सकें तो इससे जहां एक और लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं दूसरी और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा. एग्रीकल्चर में सुधार होने से पूरे देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी.
अंकित ने बताया कि आज के दौर में रोजगार सृजन की आवश्यकता है ऐसे में जहां सरकार को नौकरियां पैदा करने की ओर काम करने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोग स्किल्ड हों और वह स्वरोजगार पैदा कर सकें. सरकार की तमाम योजनाएं हैं जिसके चलते लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन अभी भी क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है. हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ ऐसी योजनाओं को लागू करेगी जिससे युवा आर्थिक तौर पर मदद लेकर अपना रोजगार स्वयं बना सकें.
UP Budget 2023 : बजट से युवाओं को भी काफी उम्मीदें, नौकरियों और स्टार्टअप के लिए प्रावधान की आस
उत्तर प्रदेश सरकार अपना आम बजट (UP Budget 2023) बुधवार को पेश करेगी. बजट को लेकर हर वर्ग के साथ युवाओं को भी रोजगार को लेकर प्रावधान होने की उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि सरकार अपने बजट में बेरोजगारों के लिए खास प्रावधान जरूर करेगी.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. सरकार बुधवार को आम बजट पेश करेगी. आम बजट को लेकर युवाओं को सरकार से क्या उम्मीद है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के कई युवाओं से बातचीत की और उनकी राय जानी. आम बजट से पहले युवाओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को इस बार सरकार से काफी उम्मीदें हैं. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में युवाओं ने सरकार से यह उम्मीद लगा रखी है कि इस बार के बजट में कुछ ऐसा प्रावधान किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.
मोनिका सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि हम सभी सरकार के बजट पर नजर गड़ाए हुए बैठे हैं. सरकार के तमाम विभागों में आज हजारों की संख्या में पद खाली हैं. उम्मीद है कि इन पदों पर जल्दी भर्ती की जाएगी. इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की किल्लत को दूर किया जाएगा. आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में हमें उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार के बजट में कुछ ऐसे प्रावधान होंगे. जिससे लोगों को आसानी से नौकरी मिल सके. आशीष नाम के युवक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर काम करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में उम्मीद जगी है कि आने वाला बजट युवाओं के हित में होगा जहां एक ओर उम्मीद है कि सरकार रोजगार बढ़ाएगी तो वहीं दूसरी ओर हम यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिले ऐसी योजनाएं शुरू की जाएंगी. ऐसी योजनाओं का लाभ उठा कर लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकें.
एग्रीकल्चर की छात्रा अंजली ने बताया कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काफी स्कोप है. ऐसे में हम बजट से उम्मीद लगा रहे हैं कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने वालों की मदद के लिए सरकार कोई फैसला लेगी. भारत में एग्रीकल्चर काफी महत्वपूर्ण है. अगर सरकार इस तरीके का कोई कदम उठाती है जिससे कि नए युवा स्टार्टअप शुरू कर सकें तो इससे जहां एक और लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं दूसरी और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा. एग्रीकल्चर में सुधार होने से पूरे देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी.
अंकित ने बताया कि आज के दौर में रोजगार सृजन की आवश्यकता है ऐसे में जहां सरकार को नौकरियां पैदा करने की ओर काम करने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोग स्किल्ड हों और वह स्वरोजगार पैदा कर सकें. सरकार की तमाम योजनाएं हैं जिसके चलते लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन अभी भी क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है. हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ ऐसी योजनाओं को लागू करेगी जिससे युवा आर्थिक तौर पर मदद लेकर अपना रोजगार स्वयं बना सकें.