लखनऊ: गुरुवार रात देवरिया के भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. विधायक के निधन के बाद विधानसभा सत्र के बीच में सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
विधानसभा शनिवार सुबह11 बजे तक के लिए स्थगित
विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास होने के बाद सदन शनिवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार और रविवार को विधानसभा स्थगित रखी गई थी. लेकिन विषम परिस्थितियों के चलते विधानसभा कल शनिवार को भी चलेगी.
सीएम योगी ने पेश किया शोक प्रस्ताव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवर्तमान सदस्य जन्मेजय सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. सर्वदलीय बैठक में शोक प्रस्ताव लाकर दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने पर बनी सहमति.
यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने देवरिया से विधानसभा सदस्य जन्मेजय सिंह के असामयिक निधन पर दुख जताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जन्मेजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में देवरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
कांग्रेस ने अपना धरना किया स्थगित
सरकार की गलत नीतियों, कानून-व्यवस्था, किसान समस्या सहित तमाम मुद्दों को लेकर विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रस्तावित कांग्रेस का धरना निरस्त कर दिया गया है.
राज्य विधानसभा में पेश किए जाएंगे 17 बिल
प्रदेश में आज 17 बिल पेश किए जाएंगे. जिनमें, उत्तर प्रदेश के निजी और सरकारी क्षति की वसूली अधिनियम, गौ हत्या का प्रावधान (संशोधन 2020) और सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 प्रमुख हैं.