लखनऊः यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय हमेशा मुश्किल माना जाता रहा है. छात्र भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान जैसे विषयों में इतना उलझे रहते हैं कि इसकी ओर ध्यान ही नहीं जाता. जबकि, मेरिट को बनाने और बिगाड़ने में इसकी भूमिका अहम होती है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों की मदद के लिए ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रवक्ता रीता प्रसाद से बात की. इस खास बातचीत में उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने के टिप्स दिए.
30 प्रतिशत सिलेबस किया गया कम
रीता प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल के कारण इस बार अंग्रेजी विषय के 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया गया है. प्रोज में द सीक्रेट ऑफ हेल्थ सक्सेस एंड पावर व आईएम जोंस हर्ट चैप्टर कोर्स से बाहर किए गए हैं. इसके अलावा पोएट्री में चार, छह और नौ नम्बर सहित चैप्टर बाहर किए गए हैं.
बेहतर अंक पाने के लिए यह फार्मूला अपनाएं
- व्याकरण और चैप्टर का नियमित अभ्यास करें.
- प्रतिदिन अनसीन पैसेज का अभ्यास करें, जोकि 6 अंक का होता है.
- अभ्यास करते समय कम से कम 2 से 3 बार पैसेज को पढ़ें. पैसेज के आधार पर पूछे गए सवालों के उत्तर भी उसी में होते हैं.
- परीक्षा में निबंध 12 अंकों का होता है. उसके लिए समसामायिक घटनाओं और उनपर आधारित टॉपिक्स को अवश्य तैयार करें. निबंध का इंट्रो स्पष्ट होना चाहिए. निबंध का कनक्यूजन भी स्पष्ट होना चाहिए.
- 10 अंकों के ट्रांसलेशन की प्रतिदिन 6 अभ्यास अवश्य करें. बड़े वाक्यों को देखकर घबराएं नहीं. सबसे पहले सब्जेक्ट और कनैक्टर वर्ड को ढूंढकर अनुवाद करें.
- चैप्टर के नाम, लेखक का नाम और उनकी स्पेलिंग ठीक से याद करें. लिख-लिखकर अभ्यास करें.
- प्रश्नो में यदि लेखक का कोट भी दिया जाए तो अच्छे अंक मिलने की उम्मीद होती है.
- व्याख्या के लिए गद्यांश का विधिवत अध्ययन करें. लेखक व पाठ के नाम की स्पेलिंग में गलती न करें.
यह है पेपर का पैटर्न
सेक्शन ए और सेक्शन बी 50-50 अंक का होगा. प्रोज एवं पोएट्री दोनों की व्याख्या, सेंट्रल आईडिया, अनुवाद, निबंध लेखन पूछा जाएगा. इसके साथ, अनसीन पैसेज सबसे महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः भौतिक विज्ञान में 12वीं के विद्यार्थी ये गलतियां न दोहराएं...