ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाः भौतिक विज्ञान में 12वीं के विद्यार्थी ये गलतियां न दोहराएं... - 12th class physics examination

यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कैसे और किस तरह से करें. इसके बारे में ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डॉ. अरविंद कुमार वर्मा और समोद कुमार मिश्रा से बातचीत की. देखें पूरी रिपोर्ट...

up board exam.
बोर्ड परीक्षा.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:49 PM IST

लखनऊः यूपी बोर्ड 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा आगामी आठ मई को प्रस्तावित है. परीक्षा की तैयारी में जुड़े छात्रों की मदद के लिए ETV BHARAT ने विशेषज्ञों से बात की. भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 70 अंकों के इस प्रश्न पत्र में अच्छे अंक पाने के लिए छात्रों को परीक्षा में उत्तर लिखने का अभ्यास करना होगा. उतने ही शब्दों में उत्तर लिखें, जितने अंक का प्रश्न हो. आंकिक प्रश्नों को हल करते समय विशेष ध्यान दें. मात्रक सहित उत्तर लिखें.

यूपी बोर्ड परीक्षा.
इन टॉपिक्स को हटाया गया
प्रतिरोधकों का श्रेणी एवं पाश्र्व क्रम में संयोजन, अनुचुंबकीय, प्रतिचुंबकीय तथा लौह चुंबकीय पदार्थ, वैद्युत चुंबक, शक्ति गुणांक, बाटहीन धारा, प्रकाश का प्रकीर्णन, प्रकाश का ध्रुवण, रेडियो एक्टिवता, बंधन ऊर्जा प्रतिन्यूक्लिआन, जेनर डायोड एवं उसका उपयोग शामिल हैं.
मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.
इन टॉपिक्स से बार-बार पूछे जाते हैं सवाल
प्रवक्ता समोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जिनसे बार-बार सवाल पूछे गए हैं. इनमें, प्रकाशकीय, प्रत्यावर्ती धारा, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, स्थिर विद्युतकीय, परमाणु एवं नाभिकीय समेत अन्य शामिल हैं. प्रकाश, स्थिर विद्युतिकी और प्रत्यावर्ती धारा से 50 प्रतिशत तक अंकों के सवाल पूछे जाते रहे हैं.
मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः रसायन विज्ञान में 12वीं के विद्यार्थियों को बनाने होंगे यह समीकरण


इस पर रखें विशेष ध्यान

  • आंकिक प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें. हल करने के बाद उसकी गणना दोबारा जरूर जांच लें. उत्तर को उचित मात्रक के साथ ही लिखें.
  • निगमन के प्रश्नों व आंकिक प्रश्नों में जहां चित्र की जरूरत हो वहां चित्र अवश्य बनाएं, तभी पूरे अंक मिलेंगे.
    मॉडल पेपर.
    मॉडल पेपर.

लखनऊः यूपी बोर्ड 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा आगामी आठ मई को प्रस्तावित है. परीक्षा की तैयारी में जुड़े छात्रों की मदद के लिए ETV BHARAT ने विशेषज्ञों से बात की. भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 70 अंकों के इस प्रश्न पत्र में अच्छे अंक पाने के लिए छात्रों को परीक्षा में उत्तर लिखने का अभ्यास करना होगा. उतने ही शब्दों में उत्तर लिखें, जितने अंक का प्रश्न हो. आंकिक प्रश्नों को हल करते समय विशेष ध्यान दें. मात्रक सहित उत्तर लिखें.

यूपी बोर्ड परीक्षा.
इन टॉपिक्स को हटाया गया
प्रतिरोधकों का श्रेणी एवं पाश्र्व क्रम में संयोजन, अनुचुंबकीय, प्रतिचुंबकीय तथा लौह चुंबकीय पदार्थ, वैद्युत चुंबक, शक्ति गुणांक, बाटहीन धारा, प्रकाश का प्रकीर्णन, प्रकाश का ध्रुवण, रेडियो एक्टिवता, बंधन ऊर्जा प्रतिन्यूक्लिआन, जेनर डायोड एवं उसका उपयोग शामिल हैं.
मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.
इन टॉपिक्स से बार-बार पूछे जाते हैं सवाल
प्रवक्ता समोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जिनसे बार-बार सवाल पूछे गए हैं. इनमें, प्रकाशकीय, प्रत्यावर्ती धारा, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, स्थिर विद्युतकीय, परमाणु एवं नाभिकीय समेत अन्य शामिल हैं. प्रकाश, स्थिर विद्युतिकी और प्रत्यावर्ती धारा से 50 प्रतिशत तक अंकों के सवाल पूछे जाते रहे हैं.
मॉडल पेपर.
मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः रसायन विज्ञान में 12वीं के विद्यार्थियों को बनाने होंगे यह समीकरण


इस पर रखें विशेष ध्यान

  • आंकिक प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें. हल करने के बाद उसकी गणना दोबारा जरूर जांच लें. उत्तर को उचित मात्रक के साथ ही लिखें.
  • निगमन के प्रश्नों व आंकिक प्रश्नों में जहां चित्र की जरूरत हो वहां चित्र अवश्य बनाएं, तभी पूरे अंक मिलेंगे.
    मॉडल पेपर.
    मॉडल पेपर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.