लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का हर तरफ खुलेआम धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन फिर भी इसका उपयोग किराना, सब्जी और अन्य दुकानों में खुलेआम होता दिख रहा है.
खुलेआम प्रयोग में लाई जा रही प्रतिबंधित प्लास्टिक
लखनऊ में हर तरफ किराना की दुकान, सब्जी की दुकान हो या फल मंडी हो सिंगल यूज प्लास्टिक के बैग का उपयोग खुलेआम हो रहा है. जो अपने आप में सरकार और प्रशासन तंत्र के कामकाज की पोल खोलता है. वहीं इसको लेकर नगर निगम प्रशासन दावा कर रहा है कि कोरोना महामारी की वजह से कर्मचारी अन्य काम भोजन बांटने व अन्य तरह के साफ-सफाई के काम में लगे हैं, जिसके चलते प्लास्टिक के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई नहीं सुनिश्चित हो पा रही है.