लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक करोड़ चार लाख रुपये का चेक भेंट किया है. नगर विकास मंत्री ने यह सहायता राशि पीएम केयर फंड वा चीफ मिनिस्टर डिस्टिक रिलीफ फंड में दान की है.
धनराशि देने वालों की दी गई है डिटेल
आशुतोष टंडन ने अपने विभाग की तरफ से यह सहयोग राशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेक के माध्यम से दी है. इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों की डिटेल भेजी है जिन लोगों ने आशुतोष टंडन को यह धनराशि दी थी.
सभी मंत्री अपने विभागों से कर रहे हैं दान
इससे पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 5 करोड़ रुपये की धनराशि जल निगम कर्मचारियों के वेतन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से बचाव और राहत कार्य को लेकर सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोविड-19 में सहायता राशि दान दे रहे हैं. इसी के क्रम में आशुतोष टंडन ने भी एक करोड़ चार लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की है.