ETV Bharat / state

UPTET: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की आज होगी जारी, 25 फरवरी को परिणाम - Lucknow latest news

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की आंसर-की आज आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी. आंसर-की पर अभ्यार्थी 1 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. विषय विशेषज्ञों की टीम 21 फरवरी तक निस्तारण करेगी और 23 फरवरी को संशोधित आंसर-की जारी होगी. जिसके आधार पर 25 फरवरी को परिणाम जारी किए जाएंगे.

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:52 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की आंसर-की आज जारी की जाएगी. अभ्यर्थी आंसर-की परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकते हैं. 1 फरवरी तक इस पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी. अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की टीम 21 फरवरी तक निस्तारण करेगी और 23 फरवरी को संशोधित आंसर-की जारी होगी. जिसके आधार पर 25 फरवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे.

शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश भर में 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के चलते परीक्षा बीच में ही कैंसिल कर दी गई. अभ्यर्थियों के काफी विरोध के बीच 23 जनवरी को इसका दोबारा आयोजन कराया गया. लेकिन अभी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर अभी तक विवाद चल रहा है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2016 और 17 के पेपर से ज्यादातर प्रश्न पूछे गए.

इस बार 23 जनवरी को आयोजित परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगाई. सरकार और प्रशासन ने 23 जनवरी की परीक्षा को लेकर चाहे जितनी ही सतर्कता बरतने के दावे किए हो लेकिन सॉल्वर गैंग ने इस परीक्षा में भी सेंध लगाने की भरसक प्रयास किया. अब कहां तक यह सफल हुए यह प्रशासन और सॉल्वर गैंग ही जानता है लेकिन सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां दिखाई जा रही हैं.

शिक्षक भर्ती की आस

उत्तर प्रदेश में इस समय सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली होने की बात सामने आ रही है. इस पर भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है. ऐसे में इस परीक्षा से अभ्यर्थियों को काफी उम्मीदें हैं. एक आंकड़े पर भरोसा करें तो वर्तमान में प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा B.Ed बीटीसी किए हुए अभ्यर्थी बेरोजगार भटक रहे हैं. इनकी तरफ से बीते दिनों लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर नौकरियां भी मांगी गई थी.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की आंसर-की आज जारी की जाएगी. अभ्यर्थी आंसर-की परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकते हैं. 1 फरवरी तक इस पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी. अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की टीम 21 फरवरी तक निस्तारण करेगी और 23 फरवरी को संशोधित आंसर-की जारी होगी. जिसके आधार पर 25 फरवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे.

शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश भर में 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के चलते परीक्षा बीच में ही कैंसिल कर दी गई. अभ्यर्थियों के काफी विरोध के बीच 23 जनवरी को इसका दोबारा आयोजन कराया गया. लेकिन अभी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर अभी तक विवाद चल रहा है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2016 और 17 के पेपर से ज्यादातर प्रश्न पूछे गए.

इस बार 23 जनवरी को आयोजित परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगाई. सरकार और प्रशासन ने 23 जनवरी की परीक्षा को लेकर चाहे जितनी ही सतर्कता बरतने के दावे किए हो लेकिन सॉल्वर गैंग ने इस परीक्षा में भी सेंध लगाने की भरसक प्रयास किया. अब कहां तक यह सफल हुए यह प्रशासन और सॉल्वर गैंग ही जानता है लेकिन सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां दिखाई जा रही हैं.

शिक्षक भर्ती की आस

उत्तर प्रदेश में इस समय सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली होने की बात सामने आ रही है. इस पर भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है. ऐसे में इस परीक्षा से अभ्यर्थियों को काफी उम्मीदें हैं. एक आंकड़े पर भरोसा करें तो वर्तमान में प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा B.Ed बीटीसी किए हुए अभ्यर्थी बेरोजगार भटक रहे हैं. इनकी तरफ से बीते दिनों लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर नौकरियां भी मांगी गई थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.