लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP-TET) 2021 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 7 अक्टूबर से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. 25 अक्टूबर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि है. 26 अक्टूबर तक निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे और 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करके पूर्ण आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों को कुछ सावधानी बरतनी के निर्देश भी दिए गए.
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के दौरान दी गई सूचनाओं में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंतिम रूप से सेव करने से पहले सभी दस्तावेजों और सूचनाओं की ठीक से जांच कर लें. अंतिम रूप से आवेदन को सेव करने से पहले इस संबंध में घोषणा पत्र देना होगा कि जो भी जानकारी उन्होंने ऑनलाइन आवेदन के दौरान भरी है वह पूर्णता सही है और भविष्य में उसमें सुधार करने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. यदि कोई अभ्यर्थी साक्षरता के आधार पर प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहता है तो उन्हें एक ही आवेदन फॉर्म में दोनों प्रश्नपत्र की परीक्षा के चयन की सुविधा उपलब्ध होगी. लेकिन अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न पत्र/परीक्षा की दर से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- एक से अधिक आवेदन पत्र ना भरे.
यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
- आगामी 7 अक्टूबर से परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
- 25 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे.
- 26 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है. अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे.
- 17 नवंबर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. इसके संबंध में समाचार पत्रों में भी सूचना जारी की जाएगी.
- 28 नवंबर को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगी.
- 2 दिसंबर को पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तरमाला जारी की जाएगी. इस पर 6 दिसंबर तक आपत्तियां भी प्राप्त की जाएगी.
- आयोजन के 1 महीने के बाद यानी 28 दिसंबर को पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-UPTET 2021: 28 नवंबर को होगी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल