लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की ओर से राजस्व विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, माध्यमिक शिक्षा परिषद, महिला कल्याण व खेल विभाग सहित दर्जनों विभाग के ने विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक, सहायक स्तर-3 के कुल 3768 (सामान्य चयन) और कनिष्ठ सहायक के 63 रिक्त पदों (विशेष चयन) यानि कुल 3831 खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू करेगा. आयोग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जारी आदेश के अनुसार अभ्यर्थी तीन अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं 10 अक्टूबर तक फीस समायोजन के साथ ही आवेदन फॉर्म में संशोधन करने का मौका दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए अनारक्षित यानि सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों द्वारा ही मुख्य परीक्षा का भुगतान शुल्क देय होगा.
पीईटी-2022 पास करने वाले अभ्यर्थी ही परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 केस्को के आधार पर की जाएगी. पीईटी-2022 में वास्तविक या सामान्य स्कोर में शून्य या उससे कम नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इस मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल जारी पदों में से 1889 पद सामान्य वर्ग के लिए, 770 पद अनुसूचित जाति, 83 पद अनुसूचित जनजाति, 763 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 326 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों के लिए 1 अप्रैल 2023 से 3 अक्टूबर 2023 के बीच जारी हुए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे.
यह भी पढ़ें : अब नए कलेवर में दिखेंगे वाराणसी मंडल में 5 रेलवे स्टेशन, मिलेगा एयरपोर्ट लुक