लखनऊ : "ईटीवी भारत" की खबर का बड़ा असर हुआ है. रोडवेज अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेते हुए तीन सुपरवाइजर्स को सस्पेंड कर दिया है. ईटीवी भारत ने बुधवार को "विश्वकर्मा जयंती पर रोडवेज की कार्यशाला में नर्तकियों के साथ कर्मचारियों ने खूब लगाए ठुमके, अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी" शीर्षक से खबर प्रसारित की थी. इसके बाद हरकत में आए रोडवेज अधिकारियों ने इस मामले की जांच कराई और गुरुवार को तीन सुपरवाइजर को निलंबित करने की कार्रवाई की.
![अश्लील नृत्य मामले में रोडवेज के तीन सुपरवाइजर निलंबित.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/19572373_raodways1.jpg)
![निलंबन आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/up-luc-03-upsrtc-7203805_21092023173841_2109f_1695298121_274.jpg)
![निलंबन आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/up-luc-03-upsrtc-7203805_21092023173841_2109f_1695298121_268.jpg)
![निलंबन आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/up-luc-03-upsrtc-7203805_21092023173841_2109f_1695298121_725.jpg)
यह भी पढ़ें : विश्वकर्मा जयंती पर रोडवेज की कार्यशाला में नर्तकियों के साथ कर्मचारियों ने खूब लगाए ठुमके, अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी
गौरतलब है कि बीती 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर परिवहन निगम की सभी कार्यशालाओ में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई. इस मौके पर वर्कशॉप में मशीनों की पूजा की गई. भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की गई कि कार्यशाला का सही कामकाज चलता रहे, लेकिन रुपईडिहा डिपो में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बजाय अश्लील नृत्य का आयोजन कराने में तकनीकी उपाधिकारियों ने दिलचस्पी दिखाई. आखिरकार इसका खामियाजा उन्हें अपने निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा.
ईटीवी भारत इंपैक्ट: नोएडा के सेक्टर 19 में जल्द होगा पुल का निर्माण