लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने परिवहन निगम में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं. बरेली में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी को परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है. इसके साथ ही आरके त्रिपाठी को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी भी दी है. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की कमान परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार पुंडीर को सौंपी गई है.
इसके अलावा वाराणसी के काशी डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह को कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर अनिल कुमार अग्रवाल को परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात किया गया है. राप्ती सागर डिपो गोरखपुर में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा को क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी में तैनाती दी गई है. गोरखपुर में तैनात यातायात अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को नजीबाबाद डिपो, मुरादाबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद की जिम्मेदारी दी गई है. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) गोकर्ण सिंह को गाजियाबाद क्षेत्र के सिकंदराबाद डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. आगरा क्षेत्र में तैनात यातायात अधीक्षक महेश चंद्र कमल को हरदोई रीजन के गोला डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.
वहीं मऊ के मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. पिछले काफी समय से परिवहन विभाग में तैनात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रशासन नरेंद्र सिंह इस पद पर अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब काफी समय बाद मुख्य प्रधान प्रबंधक की तैनाती हुई है. इसके अलावा लगभग एक माह से लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक का पद रिक्त चल रहा था, लेकिन सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर मुख्यालय पर तैनात मनोज पुंडीर को तैनाती दे दी है.
यह भी पढ़ें : मायावती ने किया ट्वीट, यूपी में दलितों के साथ लगातार बढ़ रहीं अत्याचार की घटनाएं
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात प्रभारी प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज पुंडीर को लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस पद के साथ-साथ वह प्रभारी प्रधान प्रबंधक संचालन का भी कार्य देखेंगे. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता देय नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण के कॉम्प्लेक्सों पर अवैध कब्जा, अब ध्वस्त करने की तैयारी