लखनऊ: दिल्ली में जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका और राहुल गांधी युवा घोषणा पत्र युवा विधान जारी कर रहे थे तभी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता हंगामा कर रहीं थी. दरअसल, गाजीपुर सदर से आई कुसुम तिवारी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी थीं, जब उन्हें हटाने की कोशिश की गई तो हंगामा हुआ. कुसुम तिवारी ने गाली गलौच का आरोप लगाया है.
गाजीपुर से आई कुसुम तिवारी का आरोप है कि जिले की सदर सीट से 15 लोगों ने आवेदन किया था, जिसके लिए बाकायदा स्क्रीनिंग भी हुई थी लेकिन इन 15 लोगों को टिकट न देकर बाहर से आए लोटन राम को टिकट दे दिया गया. कुसुम का कहना है कि वो प्रियंका और कांग्रेस का सम्मान करतीं है लेकिन कुछ लोग कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कुसुम ने आरोप लगाया कि जब वह शांति से कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध जताने के लिए धरने पर बैठीं थी तभी उन्हें गालियां देकर हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि जब से लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया गया है तब से पुरुष महिलाओं से जलने लगे हैं.
बता दें, इससे पहले भी कई महिला कार्यकर्ता टिकट न मिलने पर कांग्रेस कार्यालय में हंगामा कर चुकीं हैं. हाल में कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी ज्वाइन की थी.
ये भी पढ़ेंः Congress Youth Manifesto: यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो, किए ये वादे
कांग्रेस की भर्ती क्रांति वाल में युवाओं ने नही दिखाई रुचि
कांग्रेस ने आज महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी करने के बाद युवा घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में 20 लाख नौकरियां, छात्र संघ चुनाव बहाली, इंडस्ट्री क्लस्टर समेत 1 दर्जन वादे किये गए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा है कि उन्होंने वहीं वादे किए हैं जो आज के युवा मांग रहे हैं, हालांकि युवाओं की मांग जानने के लिए कांग्रेस ने जो रास्ता अपनाया था वो 12 दिन पहले ही फेल हो चुका है. कांग्रेस ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में 2 हफ्ते पहले एक 15 मीटर वाइट वाल लगाई थी. इमसें युवाओं से उनकी मांगें लिखने के लिए का गया था.
हालांकि ज्याादतर यह वाल खाली ही रही. ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने कलाकारों को बुलाकर खुद ही इसे भरवा लिया. कलाकार ने हाथ उठाकर नारे लगाते युवा, पुलिस भर्ती निकालने के धरने पर बैठे और पुलिस के डंडे खाते बेरोजगार, लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा, महिलाओं पर अत्याचार, रोजगार भवन की मांग आदि के कार्टून बना दिए. इसी के पास 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता शीला मिश्रा की तस्वीर भी बनाई गई. शीला मिश्रा वही हैं जो प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद से लगातार कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
प्रियंका के बयान पर भाजपा का कटाक्ष
भाजपा की ओर से प्रियंका गांधी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि वही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा हैं, पर कटाक्ष किया गया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा है कि कांग्रेस के भीतर पार्टी की विरासत को लेकर जंग छिड़ी हुई है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के फेल होने के बाद प्रियंका गांधी पार्टी की सिरमौर बनना चाहती है. मगर यह तय है की कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 32 साल बाद भी अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है.
भले ही कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो की बात कर रही हो मगर उनकी युवा विधायक अदिति सिंह और रायबरेली से एक अन्य युवा विधायक राकेश सिंह उनकी सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आ चुके हैं. इस से ही पता चलता है कि उनके इस घोषणापत्र को उनके ही युवा विधायक मानने को तैयार नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप