ETV Bharat / state

UPPCL : दर्जनभर इंजीनियरों को मुख्यालय से हटाया गया, फील्ड में मिली तैनाती - लखनऊ अभियंता मुख्यालय हटे

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) में अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. करीब दर्जन भर अभियंताओं को मुख्यालय से हटाकर फील्ड में तैनाती दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:42 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में पिछले कई सालों से फाइलें पलटने और सोशल मीडिया सेल का काम देख रहे अभियंताओं को अब फील्ड की जिम्मेदारी थमा दी है. मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल की तरफ से ऐसे एक दर्जन अभियंताओं को विभिन्न डिस्कॉम में तैनाती दे दी गई है. काफी समय बाद मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पावर कारपोरेशन के सूत्रों की मानें तो अभी दर्जन भर अभियंताओं की सूची जारी हुई है, आगे भी कई ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें मुख्यालय से फील्ड में तैनाती दी जाएगी. काफी समय से जो अधिकारी फील्ड पर तैनात हैं उन्हें पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में अटैच किया जाएगा.

किसको कहां मिली तैनाती

अधिशासी अभियंता सरोज कुमार को पावर कॉरपोरेशन अनुरक्षण इकाई से हटकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में तैनाती दी गई है. अधिशासी अभियंता आशुतोष माथुर को भी इसी इकाई से हटाकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय भेजा गया है. पावर कारपोरेशन के संयुक्त सचिव आदित्य कुमार शुक्ला को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनाती दी गई है. संयुक्त सचिव पवन कुमार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता सोशल मीडिया सेल में तैनात राहुल यादव को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में तैनाती दी गई है. अधीक्षण अभियंता सोशल मीडिया सेल यूपीपीसीएल संजय कुमार गुप्ता को भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेजा गया है.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.

मीडिया सेल में भी फेरबदल

इसी तरह पावर कॉरपोरेशन सोशल मीडिया सेल में तैनात अधीक्षण अभियंता अवधेश वर्मा को भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेजा गया है. सोशल मीडिया सेल में तैनात अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार मौर्य को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में तैनाती दी गई है. यूपीपीसीएल पर तैनात मुख्य अभियंता राहुल सिंह चंदेल को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेजा गया है. यूपीपीसीएल के आईटी सेल में तैनात मुख्य अभियंता अनुराग प्रताप सिंह को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ भेजा गया है. विद्युत प्रशिक्षण संस्थान सरोजिनी नगर में तैनात महानिदेशक रामानंद को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में तैनाती दी गई है. अधिशासी अभियंता सत्य प्रताप सिंह को भी शक्ति भवन से हटाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेज दिया गया है.
वहीं पिछले दिनों चिनहट डिवीजन से हटाए गए अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को मंगलवार को चित्रकूट के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया. उनकी जगह चिनहट खंड का चार्ज अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी को सौंपा गया है. खालिद ने मंगलवार को पदभार ग्रहण भी कर लिया है.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली 16 से होगी शुरू, 9 जिलों के चयनित उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नए फ्लाईओवर के टेंडर में बड़ा घोटाला, सीएम योगी से शिकायत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में पिछले कई सालों से फाइलें पलटने और सोशल मीडिया सेल का काम देख रहे अभियंताओं को अब फील्ड की जिम्मेदारी थमा दी है. मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल की तरफ से ऐसे एक दर्जन अभियंताओं को विभिन्न डिस्कॉम में तैनाती दे दी गई है. काफी समय बाद मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पावर कारपोरेशन के सूत्रों की मानें तो अभी दर्जन भर अभियंताओं की सूची जारी हुई है, आगे भी कई ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें मुख्यालय से फील्ड में तैनाती दी जाएगी. काफी समय से जो अधिकारी फील्ड पर तैनात हैं उन्हें पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में अटैच किया जाएगा.

किसको कहां मिली तैनाती

अधिशासी अभियंता सरोज कुमार को पावर कॉरपोरेशन अनुरक्षण इकाई से हटकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में तैनाती दी गई है. अधिशासी अभियंता आशुतोष माथुर को भी इसी इकाई से हटाकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय भेजा गया है. पावर कारपोरेशन के संयुक्त सचिव आदित्य कुमार शुक्ला को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनाती दी गई है. संयुक्त सचिव पवन कुमार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता सोशल मीडिया सेल में तैनात राहुल यादव को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में तैनाती दी गई है. अधीक्षण अभियंता सोशल मीडिया सेल यूपीपीसीएल संजय कुमार गुप्ता को भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेजा गया है.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.

मीडिया सेल में भी फेरबदल

इसी तरह पावर कॉरपोरेशन सोशल मीडिया सेल में तैनात अधीक्षण अभियंता अवधेश वर्मा को भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेजा गया है. सोशल मीडिया सेल में तैनात अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार मौर्य को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में तैनाती दी गई है. यूपीपीसीएल पर तैनात मुख्य अभियंता राहुल सिंह चंदेल को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेजा गया है. यूपीपीसीएल के आईटी सेल में तैनात मुख्य अभियंता अनुराग प्रताप सिंह को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ भेजा गया है. विद्युत प्रशिक्षण संस्थान सरोजिनी नगर में तैनात महानिदेशक रामानंद को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में तैनाती दी गई है. अधिशासी अभियंता सत्य प्रताप सिंह को भी शक्ति भवन से हटाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी भेज दिया गया है.
वहीं पिछले दिनों चिनहट डिवीजन से हटाए गए अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को मंगलवार को चित्रकूट के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया. उनकी जगह चिनहट खंड का चार्ज अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी को सौंपा गया है. खालिद ने मंगलवार को पदभार ग्रहण भी कर लिया है.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय में तैनात दर्जन भर अभियंताओं को फील्ड में तैनाती मिली है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली 16 से होगी शुरू, 9 जिलों के चयनित उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नए फ्लाईओवर के टेंडर में बड़ा घोटाला, सीएम योगी से शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.