ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यूपीजेईई परीक्षा आज से, 6 अगस्त तक तीन शिफ्ट में होंगे एग्जाम - Lucknow News in Hindi

यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश (Admission in polytechnic institutes of UP) के लिए यूपीजेईई परीक्षा आज (2 अगस्त) से होगी. इसके लिए 6 अगस्त तक तीन शिफ्ट में एग्जाम होंगे.

Etv Bharat
पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश UPJEE Exam 2023 Admission in polytechnic institutes of UP यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश Lucknow News in Hindi
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:08 AM IST

लखनऊ: यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यूपीजेईई परीक्षा (UPJEE Exam 2023) बुधवार से शुरू हो रही है. यह परीक्षा छह अगस्त तक, रोजाना तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं. प्रवेश पत्र छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए लखनऊ के 19 व प्रदेश में 205 केन्द्र बनाये गए हैं.

पॉलिटेक्निक में पूरे प्रदेश में 2,38,388 सीटों पर दाखिले लिए जायेंगे. परीक्षा में 3,65,340 छात्र शामिल होंगे. परीक्षा तीन पालियों में होगी. पहली परीक्षा सुबह 8 से 10.30 बजे, दूसरी पाली 12 से दोपहर 2.30 बजे और तीसरी पाली 4 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में 19 सेंटर बनाये गए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में कुल 205 सेंटर बने हैं. परीक्षाओं का आयोजन 2 से 6 अगस्त के बीच होगा.

अभ्यर्थियों द्वारा कोर्सेज में दाखिले के लिए तय शैक्षिक योग्यता के पूर्णांक व प्राप्तांकों की पोर्टल पर एंट्री करते हुए मार्कशीट को अपलोड किया जाएगा. इस प्रकिया के बाद अभ्यर्थियों द्वारा आधार संख्या की एंट्री कर संस्था व कोर्सेज का चयन के लिए न्यूनतम एक या आधिकारिक विकल्पों का चयन किया जाना है. चयन किए गए इन विकल्पों में अतिरिक्त विकल्पों को जोड़ने एवं पुराने विकल्पों को अपडेट करने की सुविधा सीट आवंटन शुरू होने से पांच दिन पहले तक उपलब्ध रहेगी.

पोस्ट डिप्लोमा इन डंडस्ट्रियल सेफ्टी के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव के आधार पर बनी मेरिट से होगा. एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एक इंटरव्यू होगा. अगर एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की फोटो नहीं है या उसमें कुछ गलती है तो फोटो के साथ परीक्षा के लिए तय केंद्र पर उपस्थित होना होगा.

निर्धारित समय से 2 महीने लेट चल रही है परीक्षा:
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Admission in polytechnic institutes of UP) अप्रैल व जून महीने में आयोजित करा ली जाती थी. पर इस बार यह परीक्षा 2 महीने की देरी से आयोजित कराई जा रही है. विभागीय जानकारों का कहना है कि परीक्षा के लिए एजेंसी के निर्धारण करने की प्रक्रिया में विलंब होने के कारण परीक्षा समय पर नहीं आयोजित हो पाई. ऐसे में इसका सीधा असर पॉलिटेक्निक के शैक्षणिक सत्र पर पड़ेगा. पॉलिटेक्निक के अधिकारियों का कहना है कि इस बात 20 सितंबर तक पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी है. (Lucknow News in Hindi)

ये भी पढ़ें- लापरवाह अफसरों को सीएम योगी ने दी वॉर्निंग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो होगा एक्शन

लखनऊ: यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यूपीजेईई परीक्षा (UPJEE Exam 2023) बुधवार से शुरू हो रही है. यह परीक्षा छह अगस्त तक, रोजाना तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं. प्रवेश पत्र छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए लखनऊ के 19 व प्रदेश में 205 केन्द्र बनाये गए हैं.

पॉलिटेक्निक में पूरे प्रदेश में 2,38,388 सीटों पर दाखिले लिए जायेंगे. परीक्षा में 3,65,340 छात्र शामिल होंगे. परीक्षा तीन पालियों में होगी. पहली परीक्षा सुबह 8 से 10.30 बजे, दूसरी पाली 12 से दोपहर 2.30 बजे और तीसरी पाली 4 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में 19 सेंटर बनाये गए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में कुल 205 सेंटर बने हैं. परीक्षाओं का आयोजन 2 से 6 अगस्त के बीच होगा.

अभ्यर्थियों द्वारा कोर्सेज में दाखिले के लिए तय शैक्षिक योग्यता के पूर्णांक व प्राप्तांकों की पोर्टल पर एंट्री करते हुए मार्कशीट को अपलोड किया जाएगा. इस प्रकिया के बाद अभ्यर्थियों द्वारा आधार संख्या की एंट्री कर संस्था व कोर्सेज का चयन के लिए न्यूनतम एक या आधिकारिक विकल्पों का चयन किया जाना है. चयन किए गए इन विकल्पों में अतिरिक्त विकल्पों को जोड़ने एवं पुराने विकल्पों को अपडेट करने की सुविधा सीट आवंटन शुरू होने से पांच दिन पहले तक उपलब्ध रहेगी.

पोस्ट डिप्लोमा इन डंडस्ट्रियल सेफ्टी के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव के आधार पर बनी मेरिट से होगा. एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एक इंटरव्यू होगा. अगर एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की फोटो नहीं है या उसमें कुछ गलती है तो फोटो के साथ परीक्षा के लिए तय केंद्र पर उपस्थित होना होगा.

निर्धारित समय से 2 महीने लेट चल रही है परीक्षा:
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Admission in polytechnic institutes of UP) अप्रैल व जून महीने में आयोजित करा ली जाती थी. पर इस बार यह परीक्षा 2 महीने की देरी से आयोजित कराई जा रही है. विभागीय जानकारों का कहना है कि परीक्षा के लिए एजेंसी के निर्धारण करने की प्रक्रिया में विलंब होने के कारण परीक्षा समय पर नहीं आयोजित हो पाई. ऐसे में इसका सीधा असर पॉलिटेक्निक के शैक्षणिक सत्र पर पड़ेगा. पॉलिटेक्निक के अधिकारियों का कहना है कि इस बात 20 सितंबर तक पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी है. (Lucknow News in Hindi)

ये भी पढ़ें- लापरवाह अफसरों को सीएम योगी ने दी वॉर्निंग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो होगा एक्शन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.