लखनऊः प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष विमला बाथम ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को समय से अस्पताल में भर्ती कराये जायें. इसके साथ ही उन महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं को सभी आवश्यक इलाज की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जायें.
विमला बाथम ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कोविड-19 की संदिग्ध, संक्रमित, असंक्रमित गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए इस काम में आशा बहुओं व आंगनबाड़ी का सहयोग लेने का निर्देश दिया है.
अध्यक्ष ने भेजा पत्र
राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष ने जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 की संदिग्ध, संक्रमित, असंक्रमित गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं और उनको समय से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाएं. उन्होंने दिये गये निर्देशो का कड़ाई से पालन कराये जाने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे