लखनऊ : वातावरण में निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकते हुए समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. जिसके प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. आने वाले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
इन इलाकों में हुई बारिश : पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.3 मिली मीटर के सापेक्ष 2.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 113% अधिक है. अंबेडकर नगर में 7 मिली मीटर, अमेठी में 5, आजमगढ़ में 2, बलिया में 3, बस्ती में 2, चंदौली में 5, देवरिया में 6, गाजीपुर में 7, गोरखपुर में 2, जौनपुर में 3, कुशीनगर में 3, महाराजगंज में 10, मिर्जापुर में 19, प्रयागराज में 15, श्रावस्ती में दो, सिद्धार्थनगर में 3, सोनभद्र में 20, सुल्तानपुर में 38, वाराणसी में 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, जानिए कब आएगा आपके यहां मानसून