लखनऊ: यूपी वासियों को तपती गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिलने वाली है. 21 मई यानी आज पूर्वी व पश्चिमी यूपी के जिलों में कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही बताया गया कि ये दौर आगामी 23 मई तक चलता रहेगा. जिसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी. अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, आज और कल सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 तो आगरा में 39, प्रयागराज में 40, वाराणसी में 40, झांसी में 43, बांदा में 44 व कानपुर में 43 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप