लखनऊः पहाड़ों पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 4 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य तथा सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया है. शुक्रवार को अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा जिला रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश में ठंड का असर कम रहेगा. फरवरी माह तक तापमान सामान्य अथवा सामान से कुछ ऊपर रहेगा. कुछ इलाकों में बहुत कम समय के लिए शीतलहर चलने की संभावना है, ज्यादातर मौसम सामान्य बना रहेगा।
इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के चंदौली में 5, फतेहपुर में 4, गाजीपुर में 1, कानपुर में 2.5, कानपुर देहात में 0.4,. लखनऊ में 1, मऊ में 2, प्रतापगढ़ में 3, प्रयागराज में 1, रायबरेली में 1, सोनभद्र में 5, सुल्तानपुर में 4, वाराणसी में 2 आगरा में 5, हमीरपुर में 5, जालौन में 10, झांसी में 1, ललितपुर में 11 मिली मीटर बारिश हुई. इसके अलावा, महोबा, फिरोजाबाद, इटावा, सीतापुर, जौनपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ आज इलाकों में भी हल्की बारिश रिकार्ड की गई.
बारिश तथा कोहरे का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी तथा उनके आसपास के जिलों में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा तथा इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र तथा उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही, धूप भी खिली रही. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा वहीं दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में अयोध्या सबसे ठंडा रही. वहां पर न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान बहराइच में 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 4 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. आगामी 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. बारिश समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल से लौटे मजदूरों का गांव में हीरों की तरह स्वागत, रंगोली सजाई, आरती उतारी, डांस कर मनाया जश्न