लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी भीषण गर्मी शुरू हो गई है. कुछ जगहों पर पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. दिन में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी तेज हवाओं के चलने से गर्मी का सितम और भी बढ़ गया है. सोमवार को आगरा जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मार्च महीने में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से दिन में सड़कों पर सन्नाटा जैसी स्थिति हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 30 और 31मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में गर्म हवाएं भी चलेगी. साथ ही राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
इसे भी पढ़ें - मार्च में मई महीने जैसा एहसास, 39 डिग्री पहुंचा तापमान
गोरखपुर: गोरखपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री से अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य है. आगरा: आगरा में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान व उससे लगे पंजाब से गर्म हवाएं तेजी से उत्तर प्रदेश में आ रही है. जिसके कारण प्रदेश का पारा चढ़ रहा है. पारा बढ़ने से दिन में चलने वाली हवा लू में तब्दील होंगी. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में आने वाले 6-7 दिनों तक मौसम शुष्क होने के साथ ही सूखा रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप