लखनऊ: अफगानिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में 26 फरवरी तक बारिश की संभावना बनी हुई है. गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, सोनभद्र के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 26 फरवरी तक पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार को दिन में कई बार बादल छाए रहे. वहीं, तेज हवा में भी चलती रही. कई बार बारिश के आसार बने लेकिन बारिश नहीं हुई.
प्रमुख शहरों के तापमान
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही जारी रही. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढे़ं- लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत