लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जताई जा रही है. आज भी उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंडक पड़ रही है. बीते 3-4 दिनों से खिल रही धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली है. लेकिन सुबह व शाम चल रही ठंडी हवा व कोहरे से लोगों को निजात नहीं मिली है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशन भी बनी हुई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह व शाम का कोहरा जारी रहेगा. बारिश के बाद तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. बुधवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला सबसे ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तन हो रहा है. उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश की संभावना है. आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: बारिश के बाद घने कोहरे व कोल्ड डे की चेतावनी