लखनऊ: मार्च माह में 3 बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का सिलसिला चलता रहा. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिली थी. अप्रैल का पहला सप्ताह भी पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव से समान्य रहा. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. बुधवार से ही आसमान साफ है. तेज धूप खिलने से पारे में भी वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग (UP Weather Update) के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. बुधवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. वहां पर अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान-
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान में मंगलवार की अपेक्षा 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी और अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
लखनऊ मौसम केंद्र (Meteorological Centre Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में जलभराव की समस्या होगी दूर, 2051 को देखते हुए तैयार होगा ड्रेनेज एक्शन प्लान