लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जून से ही मानसून सक्रिय है. लेकिन, इस बार उत्तर प्रदेश के लगभग 33 जिलों में 1 जून से लेकर 24 जुलाई तक 33 जिलों में 70 से लेकर 95 प्रतिशत तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह किसानों के लिए एक चिंता का विषय है. फिलहाल, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के बचे हुए दिनों में और सितंबर में बारिश जारी रहेगी. इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश के आसपास बरसात होगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 56 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा. इसकी वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सामान बारिश 212 के सापेक्ष 11.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 95% कम है. इसके अलावा कानपुर देहात में 82%, कानपुर नगर में 70%, जौनपुर में 83%,कन्नौज में 65%, अमेठी में 68%, बहराइच में 69%, बलिया में 81%, बांदा में 68%, बाराबंकी में 63%, बस्ती में 71%, चंदौली में 64%, फर्रुखाबाद में 83%, फतेहपुर में 64%, गोंडा में 74%, कुशीनगर में 72%, महाराजगंज में 61%, मऊ में 71%, प्रयागराज में 64%, रायबरेली में 67%, संत कबीर नगर में 68%, बस्ती में 72%, सिद्धार्थनगर में 64%, सुल्तानपुर में 62%, उन्नाव में 70%, बदायूं में 61%, गौतम बुद्ध नगर में 69%, गाजियाबाद में 75%, ज्योतिबा फुले नगर में 63%, मैनपुरी में 60%, मुरादाबाद में 70%, पीलीभीत में 70%, रामपुर में 87%, शाहजहांपुर में 68%, शामली में 65% सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों में हुई सामान्य बारिश
उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. इनमें से वाराणसी में औसत बारिश 306 के सापेक्ष 275 मिलीमीटर, औरैया में 184 के सापेक्ष 152 मिलीमीटर, एटा में 178 के सापेक्ष 182 मिलीमीटर, फिरोजाबाद में 216 के सापेक्ष 258 मिलीमीटर, हापुड़ में 249 के सापेक्ष 232 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. उत्तर प्रदेश के इटावा और फिरोजाबाद जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
इसे भी पढ़े-Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में राहत बरकरार, एक क्लिक में जानें आज का भाव
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को कुछ स्थानों पर बादलों ने डेरा जमाया लेकिन बारिश नहीं हुई. वही दोपहर के समय चटक धूप भी निकली जिससे राजधानी वासियों को एक बार फिर गर्मी व उमस से बेहाल होना पड़ा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कानपुर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है।
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23. 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से मानसूनी बारिश हो रही है. आने वाली 30 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश जारी रहेगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत