लखनऊः उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया हुआ है. वहीं, आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा पड़ रहा है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं तथा घने कोहरे के कारण रात के समय यातायात पर ब्रेक लगा है. ज्यादातर वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर है. वहीं, घने कोहरे का असर रेल तथा वायु मार्ग पर भी पड़ा है. इससे कई रेल गाड़ियां तथा विमान अपने तय समय से विलंबित चल रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहे हैं. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य तथा सामान्य से कम रिकॉर्ड किए गए हैं.
मौसम विज्ञान विभाग ने फिलहाल आने वाले 5 दिनों तक मौसम संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की है. 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
कम तापमान वाले जिले
पिछले 24 घंटे में मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.8, मुजफ्फरनगर में 4.6, बिजनौर में 7.5, शाहजहांपुर में 7, बरेली में 4.8, गाजीपुर में 5, फैजाबाद में 5, सुल्तानपुर में 7, सोनभद्र में 7, कानपुर नगर में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा तो कुछ इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा.अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा दिन में बादलों की आवाज आई रहेगी अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा उसके अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी वही न्यूनतम तापमान अगले 48 घंटे में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी उसके अगले 48 घंटे में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ