लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहे तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहे. एक दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. दिन में बादल छाए रहने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, कासगंज, बदायूं तथा आसपास के इलाकों में कोहरा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह के समय कहीं माध्यम हो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार सुबह भी राजधानी लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.
प्रमुख शहरों का तापमान
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस काम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बुधवार व गुरुवार को एक दो जगह हल्की बारिश होने के साथ उत्तर प्रदेश की कई इलाकों में सुबह के समय कहीं माध्यमों व कही घना कोहरा छाया रहेगा. अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो जगह हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः जौनपुर में शराब पीने से मना करने पर बारातियों ने दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट