ETV Bharat / state

मौसम अलर्टः बरेली फिर सबसे ठंडा, कल कई जिलों में बारिश की संभावना, सर्दी और बढ़ेगी

यूपी के मौसम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. सर्दी बढ़ने के साथ ही बारिश की संभावना भी बढ़ी है. ऐसे में मौसम विभाग क्या कहना है चलिए जानते हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:05 AM IST

े्ोि
ेोि

लखनऊः हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ा है. इसके कारण उत्तर प्रदेश में कल कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी बढ़ रही है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है. बरेली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में बारिश होने से मौसम में और परिवर्तन होगा अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी तथा न्यूनतम तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. बाद में न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में सोमवार को बुलंदशहर, अलीगढ़,मथुरा,हाथरस, आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहती है. दिन में आसमान साफ रहता है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गया है जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 27 में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.


वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क रहेगा. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

लखनऊः हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ा है. इसके कारण उत्तर प्रदेश में कल कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी बढ़ रही है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है. बरेली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में बारिश होने से मौसम में और परिवर्तन होगा अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी तथा न्यूनतम तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. बाद में न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में सोमवार को बुलंदशहर, अलीगढ़,मथुरा,हाथरस, आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहती है. दिन में आसमान साफ रहता है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गया है जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 27 में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.


वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क रहेगा. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, फूलों से सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

ये भी पढ़ेंः मथुरा में एशिया के सबसे बड़े गो विज्ञान केंद्र का लोकार्पण करेंगे मोहन भागवत, जन सहयोग से हो रहा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.