लखनऊः पछुआ हवाओं ने यूपी में सर्दी बढ़ा दी है. यूपी के ज्यादातर जिलों में शीत लहर चल रही है. ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव और हीटर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का पारा लुढ़क कर 2.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इशके अलावा बरेली, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में शीत लहर चल रही है.
बीते 24 घंटों में हरदोई में 5.5, कानपुर देहात में 4.7, लखीमपुर खीरी में 6, गोरखपुर में 4.9, सोनभद्र में 4.9, बहराइच में 5.6, उरई में 4.8, बरेली में 4.6, शाहजहांपुर में 3.9, मुरादाबाद में 5.8, मुजफ्फरनगर में 2.8, मेरठ में 3.4, आगरा में 4.3, अलीगढ़ में 4.28, डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. इन सभी जिलों में शीत लहर का प्रकोप जारी है, इसके साथ ही सुबह-शाम के समय घना कोहरा भी छाया हुआ है और ठंडी हवा चल रही है.
कोहरे ने थामी यातायात की रफ्तार
उत्तर प्रदेश के लगभग 60 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से यातायात के साधनों पर ब्रेक लगा है. कई रेलगाड़ियां अपने तय समय से 8 से 10 घंटे विलंबित चल रही है. साथ ही साथ सड़क मार्ग पर चलने वाले यातायात के साधन भी रेंग रेंग कर चलने को मजबूर है. परिवहन मंत्री ने घने कोहरे में बसों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने तथा कोहरा कम होने पर ही बस संचालित करने का आदेश भी दिया है. वहीं एयर लाइंस मार्ग पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. कई विमान को खराब मौसम के कारण निरस्त कर दिया गया है. वहीं 6 से 7 विमान अपने तय समय से विलंबित चल रहे हैं.
इन जिलों में शीत लहर की संभावना
अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती तथा आस पास के क्षेत्र. इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली तथा आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में घने कोहरे की संभावना
आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार को भी सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा दिन में भी बहुत हल्की धूप निकली शाम होते ही एक बार फिर पूरा लखनऊ घने कोहरे तथा ठंडी हवाओं की चपेट में आ गया, जिससे शाम के समय मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया. शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे हल्की धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 20डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विछोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा जारी रहेगा वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर की भी संभावना है. आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.