लखनऊः यूपी में सर्दी का सितम जारी है. ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से कई जिलों में विजिबिलटी शून्य हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में 65 जिलों में एक बार फिर से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं बीते 24 घंटे में झांसी सबसे ठंडी रही. यहां न्यूनतम तापमन एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलटी शून्य हो गई है. वहीं, हमीरपुर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कनौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उनाव, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
कौशाम्बी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में मध्यम कोहरा होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण लखनऊ में भी कुछ स्थानों पर जीरो विजिबिलिटी रही. सुबह दस बजे के बाद हल्की धूप निकली. दिन में आसमान साफ रहा. शाम के समय एक बार फिर लखनऊ कोहरे की चादर से ढक गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. 31 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ