लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के कई जिले पिछले 23 दिसंबर से घने कोहरे की चपेट में हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई स्थानों पर शून्य हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 30 दिसंबर तक घना कोहरा जारी रहेगा. इससे सुबह के समय ठंडक में भी इजाफा होगा. वहीं, एक जनवरी को उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश होने के बाद कोहरे में कमी होने के साथ ही ठंडक में वृद्धि होगी. मंगलवार को सबसे ठडा बिजनौर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सावधान रहें! कोहरे के कारण बढ़ रहे हादसे
मंगलवार को घना कोहरा पड़ने के कारण उन्नाव में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके साथ ही उन्नाव में ही स्कूली वैन में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे स्कूल वैन में सवार ड्राइवर सहित 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को कई साल भाग से हुए जिसमें दो से तीन लोगों की मौत हो गई,
इन जिलों में आज भी छाया रहेगा कोहरा
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फैजाबाद, गोंडा, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी में घने कोहरे का औरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाया रहा दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विछोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही निचले छोभमंडल में नमी की प्रचुरता एवं स्थिरता के फल स्वरुप प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा पड़ेगा दृश्यता 200 मीटर से नीचे चली जाने के साथ कहीं-कहीं अति सघन कोहरे के कारण यह 50 मीटर से भी नीचे चली जाने की संभावना है. इस दौरान सतही स्तर पर पूर्वा हवा के प्रभाव से तापमान में कोई विशेष प्रवर्तन नहीं होने के कारण उनके सामान्य से ऊपर बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः 20 साल पहले मरा हुआ व्यक्ति राम मंदिर को दान में देगा एक करोड़ रुपये