लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुछ इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले दिनों तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. वहीं कुछ इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी की शुरुआत होगी. तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
|
|
|
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थान पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ का हाल : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छाएगा घना कोहरा, होगी बरसात, बढ़ेगी सर्दी
शिमला से भी ठंडी बरेली, कई जिलों में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर चलने लगी